
राजनांदगांव। खुज्जी विधानसभा के अंबागढ़ चौकी अंतर्गत ग्राम जादूटोला में राजनांदगांव सांसद माननीय श्री संतोष पांडे ने नवीन शासकीय विद्यालय भवन का किया भूमि पूजन।
सांसद संतोष पांडे, श्रीमती गीता घासी साहू, संजीव शाह,आशीष द्विवेदी,राजेश सिंघी, गुलाब गोस्वामी,तीजन मानिकपुरी, नेहरू राम रजक सहित भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ भूमिपूजन किया


सांसद संतोष पांडे विधिवत पूजा अर्चना कर कुदाली चलाकर नवीन शासकीय विद्यालय भवन के निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया।
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शाला परिवार द्वारा अतिथियों का जोरदार स्वागत सम्मान किया।
मुख्य अतिथि सांसद संतोष पांडे ने संबोधित करते हुए कहा कि हमारे प्रदेश के विद्यार्थियों को सर्व सुविधायुक्त और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देकर उनके भविष्य की राह आसान करने के लिए डबल इंजन भाजपा सरकार प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है।