राजनांदगांव : साइकिल चोरी का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार , 4 साइकिलें बरामद…

थाना सिटी कोतवाली पुलिस की कार्रवाई

Advertisements

राजनांदगांव। थाना सिटी कोतवाली पुलिस ने साइकिल चोरी के मामले का पर्दाफाश करते हुए 24 घंटे के भीतर एक आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया। आरोपी के कब्जे से शिकायतकर्ता की साइकिल सहित कुल 4 साइकिलें बरामद की गईं, जिनकी कीमत करीब 25 हजार रुपये आंकी गई है।

प्रकरण 24 सितंबर का है। प्रार्थी मीनाल साहू, निवासी ममता नगर, राजनांदगांव ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनके छोटे भाई की बॉम्बे मॉडल गियर साइकिल (कीमत ₹10,000) घर के सामने खड़ी थी, जिसे अज्ञात चोर चोरी कर ले गया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक वैशाली जैन (भा.पु.से.) के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी निरीक्षक नंदकिशोर गौतम के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई। घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच और मुखबिर की सूचना के आधार पर संदेही को हिरासत में लिया गया।

पूछताछ में आरोपी ने न सिर्फ उक्त साइकिल बल्कि अन्य स्थानों से भी 3 और साइकिलें चोरी करना स्वीकार किया। आरोपी का नाम चुरेंद्र टेमरे उर्फ सोनू (25 वर्ष), निवासी ग्राम शिकारी महका, थाना छुरिया, जिला राजनांदगांव, हाल निवासी रिसाली सेक्टर, भिलाई, जिला दुर्ग है।

पुलिस ने आरोपी के कब्जे से कुल 4 साइकिलें (कीमत ₹25,000) जब्त कर विधिवत कार्रवाई की। आरोपी को 27 सितंबर को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।

कार्रवाई में योगदान:
निरीक्षक नंदकिशोर गौतम, सउनि उदय सिंह चंदेल, प्रआर अरुण कौमार्य, आरक्षक राम खिलावन सिन्हा, रामनारायण चंदेल, प्रांश सिंह, रंजीत चौरसिया एवं थाना स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।