राजनांदगांव : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घुमका में एएनएम पदों पर भर्ती , अंतिम तिथि 29 मार्च 2023…

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन छत्तीसगढ़ जिले में स्वीकृत आर.ओ.पी वित्तीय वर्ष 2022-23 हेतु रिक्त पदों को अस्थाई रूप सेे कलेक्टर ऑफिस राजनाथ को दर पर रखे जाने की अनुमति उपरांत दिए गए वैकेंसी में रिक्त पदों की अस्थाई रूप से कलेक्टर दर पर वैकेंसी को भरी जानी है । विकासखंड राजनांदगांव को छत्तीसगढ़ में रिक्त पदों का विवरण निम्नानुसार है:-

Advertisements

विभाग

कार्यालय खंड चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घुमका जिला राजनांदगांव

रिक्त पदों की संख्या – 5 पद

रिक्त पदों के नाम

2nd ANM
सेवा प्रदाय राशि एकमुश्त
11130.00

अनिवार्यता /योग्यता

अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास ए एन एम कोर्स पास आईएनसी संबंध्द प्रशिक्षण केंद्र सीजी जर्स पंजीकरण परिषद में जीवित पंजीकरण।

आवेदन की अंतिम तिथि
29/03/2023

आवेदन कैसे करें।

दिए गए नियमों के अनुसार इच्छुक समस्त अहर्ता धारी अभ्यर्थी द्वारा स्वप्रमाणित समस्त दस्तावेज के साथ निर्धारित समय में कार्यालय खंड चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घुमका जिला राजनांदगांव में निर्धारित समय पर उपस्थित होकर या किसी अन्य माध्यम से निर्धारित प्रारूप में आवेदन जमा कर सकते हैं।

दिए गए वैकेंसी के आवेदन का निर्धारित प्रारूप जिले की वेबसाइट www.rajnandgaon.nic.in मैं तथा कार्यालय से निशुल्क प्राप्त कर सकते हैं इस वैकेंसी का निर्धारित तिथि एवं समय के पश्चात प्राप्त आवेदन डाक अन्य माध्यम से या अन्य तरीकों से किसी भी प्रकार से प्राप्त आवेदन पत्र जमा नहीं किए जाएंगे घुमका में आवेदन से संबंधित समस्त दिशानिर्देश नियम एवं शर्तें कार्यालय खंड चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घुमका जिला राजनांदगांव छत्तीसगढ़ के सूचना पटल तथा राजनांदगांव जिले की वेबसाइट www.rajnandgaon.nic.in पर देखी जा सकती है ।

नियम एवं शर्तें

घुमका राजनांदगांव जिले की वेबसाइट पर केवल वैकेंसी का प्रारूप एवं नियम शर्ते दिखाई देगा पात्र ,अपात्र सूची दावा आपत्ती, मेरिट लिस्ट एवं अन्य सभी जानकारी कार्यालय खंड चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घुमका जिला राजनांदगांव छत्तीसगढ़ के सूचना पटल पर ही दी जावेगी।

सभी जरूरी दिशानिर्देश शासकीय नियमों के अनुसार कार्यालय खंड चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घुमका जिला राजनांदगांव की सूचना पटल पर प्रसारित होगी अन्य किसी माध्यम से सूचना अभ्यर्थियों को प्रेषित नहीं की जाएगी ।

इस वैकेंसी में आवेदन के लिए निर्धारित प्रारूप में आवेदन नहीं होने अपूर्ण एवं त्रुटिपूर्ण आवेदन की स्थिति में आवेदन खारिज किया जाएगा।

आवेदन बंद लिफाफे में जमा करना होगा जो खंड चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घुमका राजनांदगांव को छत्तीसगढ़ के नाम से प्रेषित होगा एवं साथ-साथ लिफाफे के ऊपर स्पष्ट शब्दों में आवेदित पद का नाम लिखना अनिवार्य होगा।

आवेदन हेतु निर्धारित तिथि तक समस्या शैक्षणिक एवं अन्य अहर्ताए पूरा होना अनिवार्य है।अहर्ताए सिद्ध करने वाले समस्त प्रमाण पत्रों की स्वप्रमाणित छाया प्रति आवेदन के साथ संलग्न करना आवश्यक होगा ।

चयन प्रक्रिया का आधार प्रवीण्य सूची होगी । अभ्यर्थियों के पात्र पाए जाने पर मेरिट के आधार पर चयन प्रक्रिया पूर्ण किया जाएगा ।

निर्धारित तिथि में आवेदन के साथ गणना पत्रक प्रस्तुत नहीं किए जाने की स्थिति में इस भर्ती के चयन समिति द्वारा निर्णय लिया जाएगा।