राजनांदगांव : सावन महीने के पहले सोमवार को शिव मंदिरो मे सुबह श्रद्धालुओं भीड़,आज से सुनाई देगी हर-हर महादेव…

राजनांदगांव – सावन महीने के पहले सोमवार को देश प्रदेश के शिवालयों में हर-हर महादेव, जय ओम शिवकारा की गूंज आज से सुनाई देगी। शिव मंदिरो मे अल सुबह से ही श्रद्धालुओं की मंदिरों में खासी भीड़ उमडने लगी है वहीं शिव मंदिरों के साथ अन्य मंदिरों पर भी दिनभर भक्तों को तांता लगा हुआ है।
राजनांदगांव शहर के माँ पाताल भैरवी सिद्धपीठ स्थित द्वादश ज्योर्तिलिंगों मे सावन के पहले सोमवार को भक्तो की भीड रही
मां पाताल भैरवी सिद्धपीठ मे विशाल 108 फीट ऊंचे शिवलिंग के आकार का मंदिर का निर्माण कराया गया है

Advertisements

जहां पर द्वादश ज्योर्तिलिंगों की स्थापना की गई है । सावन के पहले सोमवार को भगवान भोलेनाथ का दूध, दही, पंचामृत, शुद्ध घी, अष्टगंध, शहद, गंगाजल, सुगंधित इत्र एवं शुद्ध जलाभिषेक कर आरती की गई है मंदिर के पूजारी पंडित प्रभूनाथ ने सावन मास के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि इस बार सावन मास मे दुलर्भ संयोग बना हुइ है जो कि 19 वर्ष बाद आया है ।इस बार सावन मास मे 8 सोमवार पडेगे ।

सावन मास को लेकर शिव भक्तो मे उत्साह बना हुआ है यहां पहुचे शिवभक्तो का कहना है कि सावन मास मे भगवान भोले नाथ की अराधना करने से मनोकामना की प्राप्ति होती है इस बार आधिक मास के चलते भगवान भोलेनाथ का अधिक सेवा करने का मौका मिलेगा

उल्लेखनीय है कि उज्जैन की तर्ज पर राजनांदगांव जिले के सिंघोला स्थित बाबा महाकाल मंदिर से बाबा महाकाल की चन्द्रमौलेश्वर स्वरुप पालकी एवं भव्य शोभायात्रा प्रत्येक सोमवार को शहर के अलग अलग जगहो से निकाली जायेगी ।इस दौरान अघोरी भूत प्रेत सहित भजन कीर्तन आकर्षक के केन्द्र होगे । वही अब सावन सोमवार को लेकर कावंडियो का जथ्था भी सडको मे दिखाई देने लगा है भक्त नदी तालाबो से जल लेकर शिवमंदिरो पहुचने लगे है