राजनांदगांव- सिमना पब्लिक स्कूल चिखली में वृहद वृक्षारोपण का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें महापौर श्रीमती हेमा देशमुख द्वारा इस कार्यक्रम में शामिल होकर छायादार पौधे रोपण किया गया जिसमें नीम,आम,जामुन ,पीपल, बरगद पौधे लगाये एवं उनकी संरक्षण के लिये सपथ भी दिलाई गयी ।
Advertisements

इस कार्यक्रम में वार्ड पार्षद पूर्णिमा, गगन, कदीर भाई, हेमिन साहू, शाहीन परवीन, सिमना पब्लिक स्कूल इमरान खान, अकरम खान, मुस्ताक खान, अकरम खान एवं पालक गण स्कूल के बच्चे उपस्थित थे ।