
राजनांदगांव, 23 दिसंबर। सिविल लाइन स्थित शासकीय आवास में मृत मिले कर्मचारी की हत्या ही की गयी थी। पुलिस उक्त मामले के खुलासे तक पहुंच चुकी है। पुलिस ने अभी इस मामले में पूछताछ की बात ही कही है। पुलिस ने शंका के आधार पर मृतक के पुत्र को हिरासत में लेकर वास्तविकता तक पहुंचने का प्रयास शुरू किया है।

गौरतलब है कि बीती 20 दिसंबर सोमवार को समाज कल्याण विभाग में पदस्थ तृतीय वर्ग कर्मचारी गजेंद्र कुमार शुक्ला पिता भोजराम शुक्ला (58 वर्ष ) अपने शासकीय आवास में मृत पाए गए थे। पुलिस ने संदेह व्यक्त किया था कि किसी ने मृतक की हत्या मुँह दबाकर की है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में डॉक्टर ने इस बात का खुलासा किया कि मृत्यु मुँह और नाक को दबाने और सिर पर चोट के चलते हुई है।
इस आधार पर कोतवाली पुलिस ने मृतक के बेटे को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है। हमने जब कोतवाली थाना प्रभारी से इस संबंध में खुलासे की बात जाननी चाही तो उन्होंने कहा कि अभी मामला विवेचना में है।









































