राजनांदगांव: सीईओ जिला पंचायत लोकेश चन्द्राकर ने किया रेवाडीह गौठान का निरीक्षण…

राजनांदगांव 18 जून 2021। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत लोकेश चन्द्राकर ने नगर निगम राजनांदगांव अंतर्गत संचालित रेवाडीह गौठान का निरीक्षण किया। सीईओ ने गौठान में शासन की महत्वाकांक्षी योजना गोधन न्याय योजनांतर्गत खरीदे गए गोबर के रखरखाव, गौठान में चल रहे वर्मी कम्पोस्ट निर्माण एवं उसके पैकेजिंग कार्य का निरीक्षण किया।

Advertisements

उन्होंने खरीदे गए गोबर से वर्मी कम्पोस्ट एवं सुपर कम्पोस्ट निर्माण करने के निर्देश दिए। साथ ही बरसात में गोबर को सुरक्षित रखने कहा। जिला पंचायत सीईओ ने गौठान में तैयार खाद की पैकेजिंग कार्य में श्रमिकों की संख्या में बढ़ाने तथा पर्याप्त बोरी की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

खाद की पैकिंग शीघ्र कराते हुए निर्मित वर्मी खाद के एप में तत्काल ऑनलाईन एंट्री पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस दौरान एपीओ जिला पंचायत प्रदीप सहारे, नोडल दीपक जोशी, गोठान प्रभारी संदीप तिवारी एवं कृषि विस्तार अधिकारी कटरे उपस्थित थे।