राजनांदगांव : सीएमएचओ ने शहर के निजी अस्पताल संचालकों की ली बैठक…

राजनांदगांव 04 अप्रैल 2025। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नेतराम नवरतन द्वारा सीएमएचओ कार्यालय में राजनांदगांव शहर के निजी अस्पताल संचालकों की बैठक ली गई। सीएमएचओ डॉ. नेतराम नवरतन ने निजी अस्पताल संचालकों को अस्पतालों में मौसमी बीमारी, लू,पीलिया, डायरिया के मरीजों की रिपोर्टिंग कार्यालय में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। 

उन्होंने बताया कि आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत अस्पताल पंजीयन के लिए नया पोर्टल लांच किया गया है। नये पोर्टल में पूर्व से पंजीकृत अस्पतालों को एचईएम 2.0 में अपनी आद्यतन जानकारी दर्ज करना है तथा वैध दस्तावेज व प्रमाण पत्र अपलोड करना है। 

उन्होंने एचईएम 1.0 में पूर्व से पंजीकृत सभी शासकीय एवं निजी अस्पतालों को 15 अप्रैल 2025 तक पुन: पंजीयन एचईएम 2.0 में अनिवार्य रूप से करने कहा। उन्होंने पुन: पंजीयन में अस्पताल में कार्यरत मानव संसाधन का आयुष्मान भारत डिजीटल मिशन अंतर्गत एचपीआर सुनिश्चित करने कहा। 

सीएमएचओ डॉ. नेतराम नवरतन ने पीलिया से बचाव के लिए आम नागरिकों से साफ पानी व गर्म और ताजा  भोजन का सेवन करने, नीबू-संतरे तथा अन्य फलों का रस का सेवन करने तथा गरिष्ठ  भोजन का सेवन नहीं करने की अपील की। साथ ही ढेले एवं खुले में बिकने वाले खाद्य सामग्री का उपयोग नहीं करने कहा है। 

जिला सर्विलेंस अधिकारी डॉ. बीएल तुलावी ने बताया कि गर्मी में लू से बचाव हेतु धूप में निकलने से पहले सर व कानों को कपड़े से अच्छी तरह बांध लें, अधिक अनिवार्य नहीं हो तो घर से बाहर नहीं निकले, पानी अधिक मात्रा में पीये, ज्यादा पसीना आने पर ओआरएस (जीवन रक्षक घोल) पिये, चक्कर आने की स्थिति में छायादार स्थान पर चले जाए एवं नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र व अस्पताल में पहुंचकर उपचार जरूर कराएं। बैठक में आईएमए अध्यक्ष सहित अन्य सदस्य एवं  समस्त अस्पताल संचालक उपस्थित थे।