राजनांदगांव – 9 अक्टूबर। नगर निगम के आयुक्त कक्ष में आयोजित एक संक्षिप्त कार्यक्रम में मोटर विभाग के वेल्डर श्री अब्दुल समद खान, विद्युत विभाग के लाईनमेन श्री भागवत राम साहू व लोककर्म विभाग मंे रजा के पद में कार्यरत श्रीमती केजा बाई को सेवानिवृत्त होने पर आयुक्त श्री चंद्रकंात कौशिक की उपस्थिति में बिदाई दी गयी। कार्यक्रम में आयुक्त श्री कौशिक द्वारा सेवानिवृत्त कर्मचारी श्री अब्दुल समद खान, श्री भागवत राम साहू एवं श्रीमती केजा बाई को माला पहनाकर,शाल,श्रीफल व स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया तथा श्री अब्दुल समद खान को 1,77,408.00 रूपये, श्री भागवत राम साहू को 2,26,195.00 रूपये तथा श्रीमती केजा बाई को 79,206.00 रूपये का अवकाश नगदी करण का चेक दिया गया।
आयुक्त श्री कौशिक ने इस अवसर पर कहा कि जीवन का सबसे ज्यादा समय इंसान अपने नौकरी में बिताता है। जिसके कारण उसका कार्यक्षेत्र परिवार से बढ़ कर हो जाता है और शासन के नियमानुसार सेवानिवृत्त होने पर एक दिन इस परिवार को छोड कर अपने मूल परिवार के दायित्वों का निर्वहन करने चला जाता है। उन्होंने कहा कि इनके द्वारा लम्बे समय तक कुशलता पूर्वक अपने दायित्वों का निर्वहन किया गया, इससे हमें सीख लेकर कार्य करना है और इनके अनुभव का लाभ लेना है। मैं इनके उज्जव भविष्य की कामना करता हूॅ।
उन्होंने इनके पेंशन सहित अन्य प्रकरणों पर अतिशीघ्र कार्यवाही करने संबंधित को निर्देशित किये, ताकि इनको इसका लाभ मिल सके। इस अवसर पर कार्यपालन अभियंता श्री यू.के. रामटेके व श्री दीपक जोशी, उपायुक्त श्री सुदेश सिंह, समाज कल्याण अधिकारी श्री भूपेश वाडेकर, राजस्व अधिकारी श्री नारायण यादव, स्थापना प्रभारी श्री आर.बी.तिवारी, कार्यालय अधीक्षक श्री अशोक चौबे सहित मोटर, लोककर्म व विद्युत विभाग के प्रमुख उपस्थित थे।