राजनांदगांव: सोमनी क्षेत्र में पुलिस की रात्रिकालीन दबिश 25 ढाबों की जांच शराब परोसने व सार्वजनिक स्थान पर सेवन करने वालों पर की कार्रवाई…

राजनांदगांव, 02 दिसंबर। पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा के निर्देश पर जिले में शनिवार की देर रात व्यापक रात्रिकालीन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान थाना कोतवाली और सोमनी क्षेत्र के 25 ढाबों में पुलिस टीमों ने अचानक दबिश देकर सघन जांच-पड़ताल की।

अभियान का नेतृत्व एडिशनल एसपी राहुल देव शर्मा ने किया। उनके साथ SDOP अशिष कुंजाम, SDOP दिलीप सिसोदिया, थाना कोतवाली व लालबाग के अधिकारी तथा साइबर सेल के स्टाफ सहित कुल 30 सदस्यीय पुलिस बल शामिल रहा। टीम को 3 समूहों में बांटकर रात 10 बजे से 12 बजे तक चेकिंग अभियान चलाया गया।

ढाबों में गतिविधियों की बारीकी से जांच
पुलिस टीमों ने ढाबों के अंदर-बाहर की गतिविधियों की गहन पड़ताल की। साथ ही ढाबों के आसपास खड़े संदिग्ध वाहनों की भी तलाशी ली गई।

अवैध शराब परोसने पर कार्रवाई
जांच के दौरान दो ढाबों —

शिवशक्ति कांतियावाडी ढाबा,मुंबई कोलकाता ढाबा पर अवैध रूप से शराब पिलाते पाए जाने पर धारा 36(सी) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई कर प्रकरण दर्ज किया गया।

सार्वजनिक स्थान पर शराब सेवन पर भी कार्रवाई इसी प्रकार सार्वजनिक स्थान पर शराब पीते पाए जाने पर 3 व्यक्तियों पर धारा 36(च) छत्तीसगढ़ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किए गए।