
–सोशल मिडिया मानिटरिंग सेल जिला राजनांदगांव निगरानी मे थाना खैरागढ के अंतर्गत की गई कार्यवाही।

राजनांदगांव – सोशल मिडिया मॉनिटरिंग सेल जिला राजनांदगांव द्वारा सोशल मिडिया के निगरानी पर पाया गया कि व्हाट्सएप ग्रुप ‘हिन्दु जन सेवा संगठन’ में मोबाइल नंबर धारक व्यक्ति रवि भांडेकर द्वारा मुस्लिम धर्म के विरुद्ध आपत्तिजनक, भड़काऊ एवं अश्लील मैसेज पोस्ट की गई है।
जिसकी संवेदनशीलता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक महोदय संतोष सिंह के निर्देशन में थाना खैरागढ़ द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये मोबाइल न. के धारक राजु भांडेकर पिता स्व. भैयालाल भांडेकर उम्र 54 साल साकिन वार्ड न. 01 पिपरिया थाना खैरागढ़ जिला राजनांदगांव के विरुद्ध धारा 151,107,116(3) जा.फौ. के तहत कार्यवाही करते हुए इस्तगाशा क्रमांक 17/2022 तैयार कर एसडीएम महोदय खैरागढ़ के समक्ष पेश किया गया जिसे उप जेल सलोनी भेजा गया।
सभी सोशल मिडिया पर ‘सोशल मीडिया मानिटरिंग सेल’ जिला राजनांदगांव तथा समस्त थाना चैकियों द्धारा सतत निगरानी रखी जा रही है।किसी भी प्रकार से भड़काऊ, अश्लील व धार्मिक भावनाओ पर ठेस पहुचाने वाला मेसेज पोस्ट करने वालों पर सख्त वैधानिक कार्यवाही की जावेगी।