राजनांदगांव : सौभाग्य का नही, दुभाग्य का वार्षिक समारोह – एनएसयूआई…

शहर के प्रथम नागरिक का समारोह में नही है नाम – राजा

Advertisements

राजनांदगांव – आज एनएसयूआई के सयुंक्त महासचिव राजा यादव के नेतृत्व में दिग्विजय महाविद्यालय मे हो रहे वार्षिकोत्सव समारोह को लेकर महाविद्यालय के प्राचार्य से मुलाकात कि गई ।।


एनएसयूआई प्रदेश सयुंक्त महासचिव राजा यादव ने कहा कि शहर के शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय में वार्षिक समारोह हो रहा है। जिसमे शहर कि प्रथम नागरिक महापौर को नही बुलाया गया है। और गैर निर्वाचित लोगो को अतिथि बनाया गया है।। जो कि निदनीय है। एनएसयूआई इसका विरोध करती है ।।


एनएसयूआई प्रदेश सयुंक्त महासचिव राजा यादव ने कहा कि महाविद्यालय मे अगले दिन सीजी पीएससी कि परीक्षा है जो कि बेहद महत्वपूर्ण होती हैं ऐसे में कौन सा कारण है कि इतनी जल्दी बाजी दिखाई जा रही है।। जिसमे छात्र भी असंतुष्ट हैं। यहाँ शासकीय कार्यक्रम होने के बाजूद भी बीजेपी के नेताओ को खुश करने के लिए यहा काम दिग्विजय महाविद्यालय प्रशासन कर रहे हैं ।।


जिला महासचिव टीकेश देशलहरे एवं मेहुल कुमार ने कहा कि दिग्विजय महाविद्यालय के वार्ड के पार्षद को भी वार्षिकोत्सव समारोह के कार्ड मे नाम नही है। यहाँ बीजेपी कि ओच्छी राजनीति को दर्शता है ।।


इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से एनएसयूआई प्रदेश सयुंक्त महासचिव राजा यादव, जिला महासचिव टीकेश देशलहरे, मेहुल कुमार, मिथलेश चंदेल, आयुष सिन्हा, संतोष साहू, संजय सिन्हा, आदि मौजूद रहे ।।।