
राजनांदगांव। शहर के स्टेशन पारा क्षेत्र अंतर्गत वार्ड क्रमांक 11 निवासी जितेंद्र सिन्हा की दुकान में लगे नल से गंदा पानी आने का मामला सामने आया है। हैरानी की बात यह रही कि नल के पानी में कीड़ा भी निकलता दिखाई दिया, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार रोजाना की तरह जब दुकान में पानी का उपयोग किया जा रहा था, उसी दौरान नल से मटमैला व बदबूदार पानी निकलने लगा। पास से देखने पर पानी में कीड़ा तैरता हुआ नजर आया। इस घटना से दुकान संचालक सहित आसपास के लोग दहशत में आ गए।

घटना की जानकारी मिलते ही कांग्रेस नेता आसिफ अली ने नगर निगम आयुक्त एवं संबंधित इंजीनियर को सूचना देकर इसकी औपचारिक शिकायत की। उन्होंने मामले की तत्काल जांच कर दूषित पानी की आपूर्ति बंद करने तथा शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने की मांग की है।
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि यदि यही पानी पीने या घरेलू उपयोग में लिया जाता, तो गंभीर बीमारियों का खतरा बढ़ सकता था। लोगों ने नगर निगम के जल विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए तत्काल जांच और साफ पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करने की मांग की है।
घटना की सूचना संबंधित अधिकारियों को दे दी गई है। वार्डवासियों ने मांग की है कि पाइपलाइन की जांच कर दूषित पानी की आपूर्ति को तुरंत रोका जाए तथा दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटना दोबारा न हो।









































