राजनांदगांव: स्टेशन पारा से 7 सहित जिले मे 11 कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान, कलेक्टर ने स्टेशन पारा को कंटेनमेंट जोन घोषित किया…

राजनांदगांव- आज जिले में 11 नये कोरोनावायरस संक्रमितो की पहचान हुई लगातार जिले में कोरोना संक्रमण का फैलाव बढ़ता जा रहा है कल 30 नए कोरोना संक्रमितो की पहचान के बाद आज जिले में कुल 11 मरीजों की पहचान हुई।

Advertisements

आज स्टेशन पारा से 7, ममता नगर से 1, संतोषी नगर से 1, मेडिकल कालेज हॉस्पिटल से 1 एवं कोर्रामटोला छुरिया से 1 मरीजों की पहचान हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार आज शहर क्षेत्र के स्टेशन पारा से मरीजों की पहचान हुई जिसमें एक गुपचुप बेचने वाले के घर से कोरोना संक्रमित मरीज मिले है जिससे वार्ड में दहशत का माहोल बना हुआ है।

राजनांदगांव स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्टेशन पारा से अब तक 50 से अधिक लोगों का कोरोनावायरस जांच हेतु सैंपल लिया जा चुका है।

राजनांदगांव कलेक्टर ने आदेश जारी करते हुए नगर पालिक निगम राजनांदगांव क्षेत्र के स्टेशन पारा राजनांदगांव में पॉजिटिव प्रकरणों के वर्तमान निवास स्थल से 200 मीटर की परिधि को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है।

समाचार लिखे जाने के बाद तक मिली जानकारी के अनुसार जिले में 20 नए कोरोनावायरस मरीजों की पहचान हुई।


Abhi 20 positive मिले हैं, अब तक 31 हो गए हैं।

Itbp Dongargarh-7
Khairagarh block-2
Chouki block-4
Basantpur-1
Khandelwal colony -1
Mudhpar Rajnandgaon-1
Khutrikhurd chukhadan-1
Mch-1
Kusmi Rajnandgaon-1
Station road Rajnandgaon-1