राजनांदगांव। स्टेशन पारा अंडर ब्रिज में कुछ दिनों से कार्य बंद होने पर स्टेशन पारा अंडर ब्रिज का कार्य का निरीक्षण करने पहुँचें जिलाधीश संजय अग्रवाल और पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग से ब्लाक अध्यक्ष व पार्षद प्रतिनिधि आसिफ अली ने स्टेशन पारा में पानी की समस्या को लेकर अवगत कराया। विगत दिनों पानी की समस्या से वार्डवासीयो को परेशानी का सामना करना पड़ा था और आवागमन में भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं। जिलाधीश संजय अग्रवाल ने अधिकारियों को निर्देशित कर समस्या का समाधान करने कहा और कार्य को निरंतर जारी रखने कहा है।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग, निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता,शहर उत्तर ब्लाक अध्यक्ष व पार्षद प्रतिनिधि आसिफ अली सहित नगर निगम के इंजीनियर, रेल्वे के अधिकारी, एवं इंजीनियर उपस्थित रहे।