राजनांदगांव: स्पर्श हॉस्पिटल के पास घर में आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त…

राजनांदगांव। आबकारी विभाग ने जी.ई. रोड स्थित स्पर्श हॉस्पिटल के पास एक घर में दबिश देकर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। कार्रवाई के दौरान घर से भारी मात्रा में महाराष्ट्र निर्मित विभिन्न ब्रांड की अवैध शराब बरामद की गई। मौके पर संदिग्ध गतिविधियों की पुष्टि होने पर विभाग ने तत्काल घर को सील कर दिया।

Advertisements

इस कार्रवाई को आबकारी अधिकारी अभिषेक तिवारी के मार्गदर्शन में संचालित किया गया। टीम में एडीओ कुसुमलता झोले, सब इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह, मुख्य आरक्षक दीपक गुप्ता, आरक्षक ओमप्रकाश सिंह और आरक्षक आर्यन ठाकुर शामिल थे। अधिकारियों ने बताया कि राजनांदगांव में पहली बार इतनी अधिक मात्रा में अलग-अलग ब्रांड और अन्य राज्यों की शराब एक ही स्थान से पकड़ी गई है, जिससे अवैध कारोबार के बड़े नेटवर्क होने की आशंका जताई जा रही है।

आरोपी की पहचान जितेंद्र साहू के रूप में की गई है। उसके खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर आगे की जांच और कार्रवाई शुरू कर दी गई है। विभाग का कहना है कि शहर में अवैध शराब कारोबार के खिलाफ अभियान और अधिक सख्ती के साथ जारी रहेगा।

आबकारी विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि अवैध शराब बेचने या संग्रहित करने की जानकारी तुरंत विभाग को दें, ताकि ऐसे गैरकानूनी गतिविधियों पर रोक लगाई जा सके।