राजनांदगांव : स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के लिये नगर निगम तैयार, सफाई व्यवस्था दुरूस्त करने दिया जा रहा है जोर…

राजनांदगांव 22 मार्च। स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में उच्च स्थान प्राप्त करने के लिये नगर निगम द्वारा सफाई व्यवस्था दुरूस्त करने व्यापक प्रबंध किये जा रहे है,जिसके तहत प्रतिदिन साफ सफाई कर कचरा उठाया जा रहा है। नागरिकों स्वच्छता से जोडने फिडबेक लिया जा रहा है। साथ ही सार्वजनिक शौचालयों की मारम्मत कर फिडबेक मशीन की मरम्मत की जा रही है।

Advertisements


आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने बताया कि स्वच्छता सर्वेक्षण को ध्यान में रखते हुये नगर निगम का स्वास्थ्य अमला साफ सफाई में विशेष ध्यान दे रही है, इसके तहत निर्धारित समय तक सड़कों, गलियों नाली एवं नालों की सफाई कराकर कचरा उठाया जा रहा है, अनुपस्थित कर्मचारी एवं कार्य में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों पर कार्यवाही की जा रही है। इसके अलावा नागरिकों से सफाई के संबंध में चर्चा कर फिडबेक लिया जा रहा है।

साथ ही कर्मचारियों को हिदायत दिया गया है कि साफ सफाई संबंधित शिकायतों का निराकरण करे। कही पर भी सफाई नहीं होने की शिकायत पर प्राथमिकता से उसे सफाई कराने निर्देशित किया गया है। उन्हांेने बताया कि तकनीकि अधिकारियों को भी अपने अपने प्रभरित वार्ड में सफाई देखने दायित्व सौपा गया है। सफाई नहीं होने पर स्वस्थ्य अधिकारी को अवगत कराने कहा गया है। इसके अलावा सामुदायिक सार्वजनिक शौचालयों में स्वच्छ भारत अभियान अंतर्गत लगाये गये सिटिजन फिडबेक मशीन का मरम्मत कार्य सेन्ट्रल की टीम द्वारा किया जा रहा है। जोकि 2-3 दिनों में पूरा हो जायेगा।


आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने बताया कि भवन निर्माण करने वालोें को मलमा सडक में न रखने समझाईस दे रहे है तथा निर्माणाधीन भवन या आवास में ग्रीन नेट लगाकर कार्य करने भी समझाईस दे रहे है। अपालन पर संबंधित पर जुर्माना की कार्यवाही भी की जा रही है। तालाबों के आस पास व उद्यानों में विशेष साफ सफाई रखा जा रहा है, ताकि स्वच्छ वातावरण निर्मित हो सके।

तालाबों मेें कचरा फैकना व विसर्जन करना प्रतिबंधित किया गया है। कचरा फैकते पाये जाने पर जुर्माना लगाया जा रहा है, नालों में जाली लगाया जा रहा है, ताकि कचरा रूक जाये और उसे असानी से निकाला जा सके। उन्होंने नागरिकों से अपील करते हुये कहा है कि स्वच्छता में सहभागी बने और घर, प्रतिष्ठान के आस पास साफ सफाई रखे।