राजनांदगांव : स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजनान्तर्गत जिले की लाभान्वित हितग्राही रूखमणी साहू से स्वास्थ्य की ली जानकारी…

  • डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजनांतर्गत श्रीमती रूखमणी साहू की मस्तिष्क का हुआ नि:शुल्क सफल आपरेशन

राजनांदगांव – स्वास्थ्य मंत्री श्री टीएस सिंहदेव ने डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजनान्तर्गत जिले की लाभान्वित हितग्राही ठाकुरटोला घुमका निवासी श्रीमती रूखमणी साहू से वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से बात कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली।

Advertisements

स्वास्थ्य मंत्री श्री सिंहदेव ने योजनान्तर्गत मेकाहारा रायपुर में वर्ष 2019 में नि:शुल्क ईलाज 2 लाख 50 हजार रूपए एवं वर्ष 2021 में 3 लाख 60 हजार रूपए से मस्तिष्क के सफल ऑपरेशन होने के सम्बंध में जानकारी ली। उन्होंने श्रीमती साहू को स्वास्थ्य के प्रति सजग रहते हुए स्वयं की देखभाल करने कहा। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी ने हितग्राही को शॉल एवं श्रीफल भेंट किया।