राजनांदगांव- भारतीय जनता पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष परवेज अहमद पप्पू ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से आज पत्रकार व व्यवसायी की मौत बहुत बड़ी दुखद घटना है। श्री अहमद ने आगे कहा कि स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही अगर कोरोना मरीज को निमोनिया, टाइफाइड, मलेरिया, बुखार, जैसी बीमारी है तो उसका ट्रीटमेंट स्वास्थ विभाग द्वारा करने में असमर्थ हो रहे हैं 2 दिन पहले मेरे द्वारा एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए पेंड्री कोविड-19 अस्पताल को लेकर दवाई खानपान व सफाई व्यवस्था को लेकर बयान जारी किया गया था जिसे स्वास्थ्य विभाग ने गंभीरता से नहीं लिया निमोनिया में लगने वाली प्रमुख इंजेक्शन रेमडेसवीर की कमी के कारण मरीजों की गंभीर स्थिति से गुजारना पड़ रहा है लेकिन स्वास्थ्य विभाग को कोई फर्क नहीं पड़ता लापरवाही से दो व्यक्तियों की कोरोना से मौत हो गई जिसमें पहला शंकरपुर के पूरन साहू पत्रकार और दूसरी शहर के युवा व्यवसायी भरका पारा के सचिन सोनी है।
जबकि दिन-ब-दिन उक्त अस्पताल में उनकी हालत बिगड़ती जा रही थी तो अस्पताल के डॉक्टर और नर्स इस बात को भलीभांति जानते थे समय रहते अगर रायपुर रेफर कर दिया होता तो आज पत्रकार पूरन साहू की जान बच सकती थी इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि मेडिकल कॉलेज जिला अस्पताल में कोई सुविधा नहीं है और यहां के डॉक्टर व नर्स लापरवाही बरतने में कोई कसर बाकी नहीं रखा है इसके अलावा जिला चिकित्सालय बसंतपुर और मेडिकल कॉलेज पेंड्री में निमोनिया मलेरिया, टाइफाइड और अन्य मामूली बुखार को लेकर भी स्वास्थ्य विभाग के द्वारा ट्रीटमेंट अच्छी तरह से नहीं हो रहा है जिसकी शिकायत लगातार लोगों के द्वारा किया जा रहा है फिर भी स्वास्थ्य विभाग अधिकारी व कर्मचारी इन्हें नजरअंदाज करते हुए अपने काम को बखूबी अंजाम नहीं दे रहे हैं जिसका नतीजा सामने देखने को मिल रहा है।
छोटी मोटी इलाज भी सही तरीके से नहीं होने से आम लोगों में दहशत का माहौल पैदा हो रहा है तो फिर करोना की बात ही छोड़ दो, स्वास्थ्य विभाग मरीजों के बीमारियों के लिए दवाइयों की व्यवस्था कर लेवे साथी साथ अच्छी ट्रीटमेंट, इसके बाद भी स्वास्थ्य विभाग अगर नींद से नहीं जागा तो आने वाले समय में जिम्मेदार स्वास्थ्य विभाग होगा ।