राजनांदगांव: सड़क हादसे में युवती की मौत…

राजनांदगांव- बसंतपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले आरके नगर चौक के पास बीती रात 8 से 9 बजे के बीच स्कूटी में सवार युवती की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई. टाटा 407 की चपेट में आने से यह हादसा हुआ. अन्य स्कूटी चालक को भी चोटे आयी है, जिसका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है. बसंतपुर थाने में आरोपी टाटा 407 चालक के
खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. बसंतपुर थाना से मिली जानकारी के मुताबिक बीती रात 8 से 9 बजे के मध्यस्कूटी में सवारहोकर एक युवक तथा एक युवती 18 एकड़ से आर के नगर चौक के पास जा रही थी. इसी दौरान ब्रेकर में स्कूटी चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया.

Advertisements

इस दौरान स्कूटी में सवार श्रेया ठाकुर उम्र 13 साल नीचे गिर गई. इस दौरान पीछे से आ रही टाटा 407 की चपेट में आने से युवती की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं स्कूटी चालक को भी गंभीर चोट आयी है, जिसका उपचार बसंतपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में किया जा रहा है. आरोपी टाटा 407 के चालक रमेश कुमार निषाद को गिरफ्तार कर लिया गया है और कार्रवाई की जा रही है.

पिता की हो चुकी है मौत मॉ पाल रही परिवार

सड़क हादसे में आठवीं में अध्ययनरत जिस युवती की मौत हो गई है. उस परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. माँ पुलिस विभाग में अनुकम्पानियुक्तिमें कार्यरत है. पिता की मौत पहले ही हो चुकी है. जिस लड़की कीमीतहुई है. वह जुड़वा है. उसका एक भाई है. अबउस परिवार में माँ और बेटा है. इस घटना ने सभी को हिलाकर रख दिया है.

मदद में पुलिस परिवार आगे आया

जैसे ही दर्दनाक हादसे की जानकारी जिले के पुलिस अफसरों को हुई पुलिस के अधिकारी परिवार की मदद के लिए तुरंत आगे आए है. क्योंकि पुलिस अधिकारियों को यह जानकारी थी कि इस घर की जिम्मेदारी मृत लड़की की माँ पर ही है. विभाग की ओर से पूरी मदद की गई है.

पुलिस लाइनमें मातम पसरा

सड़क हादसे में घायल युवती की जैसे ही मौतहोने की खबर 18 एकड़ स्थित पुलिस लाईन पहुंची है. मातम पसर गया है. इस परिवार पर पहले से हीदुखों कापहाड़ टूटा था. इसघटना ने और तोड़ दिया है. घटना की जानकारी होते ही मृत युवती के घर सांत्वना देने वालों का तांता लगा रहा.