दिनांक – 22/07/2024⁕ चौकी चिखली पुलिस की कार्यवाही** 28 वर्षो से फरार शातिर बदमाश चढ़ा चिखली पुलिस के हत्थे⁕ हत्या का प्रयास, लूट, मारपीट, आर्म्स एक्ट के मामले मे था फरार⁕ शातिर बदमाश जिला दुर्ग लूट प्रकरण में भी था फरार⁕ बदमाश पर 03 बेम्यादी वारंट तामिल श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय श्री मोहित गर्ग के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राहुल देव शर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेन्द्र नायक के मार्गदर्शन में माननीय न्यायालयो से गिरफ्तारी वारंट/स्थायी वारंट व फरार आरोपी की पातासाजी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत् शातिर बदमाश राकेश कामड़े पिता शंकरलाल कामड़े जाति महार उम्र उम्र 53 साल साकिन गौरीनगर ओपी चिखली जिला
राजनांदगांव वर्तमान गड्डी गोदाम नागपुर (महाराष्ट्र) जो 1996-97 से जिले से अपराध करने के बाद फरार हो गया था आरोपी के विरूद्ध फरारी पर चालान पेश करने पर माननीय न्यायालय राजनांदगांव व जिला दुर्ग से स्थायी गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था ।
शातिर आरोपी हत्या का प्रयास, लूट, मारपीट, आर्म्स एक्ट जैसे गंभीर धारा के अपराध कर फरार हो गया था, जिसे लगातार पता तलाश कर पकड़ा गया। आरोपी स्थाई वारंट 2 किता तामील कर माननीय न्यायालय पेश कर आदेशानुसार जेल दाखिल किया गया।
उपरोक्त कार्यवाही मे चौकी चिखली प्रभारी उप निरी. नरेश कुमार बंजारे, सउनि शत्रुहन टण्डन, आर. सिन्धु सिन्हा,महिला आरक्षक सुल्ताना खान का महत्वपुर्ण एवं सराहनीय भुमिका रही है।