राजनांदगांव: हनुमान जयंती शोभायात्रा के दौरान, चाकुबाज एवं असमाजिक तत्वों पर पुलिस की कार्यवाही…



अपराध क्र0- 152/2024 धारा- 25, 27 आर्म्स एक्ट
हनुमान जयंती शोभायात्रा के दौरान, चाकुबाज एवं असमाजिक तत्वों पर पुलिस की कड़ी नजर
गुरूद्वारा बुधवारी पारा के पास चाकू के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार
25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत की गई कार्यवाही
राजनांदगांव। हनुमान जयंती शोभायात्रा के दौरान में पुलिस विभाग द्वारा सुरक्षा व्यवस्था/शांति व्यवस्था/कानुन व्यवस्था हेतु अधिक से अधिक पुलिस बल तैनात कर चाकुबाज एवं अन्य असमाजिक तत्वों पर पुलिस कड़ी निगरानी रखी है।

Advertisements

इसी तारतम्य में दिनांक- 11.04.2025 को डोंगरगढ़ पुलिस द्वारा गुरूद्वारा बुधवारी पारा डोंगरगढ़ के पास चाकु लेकर घुम रहे खिलेश साहू पिता घंसु साहू उम्र 24 साल निवासी वार्ड नंबर 15 बुधवारी पारा डोंगरगढ थाना डोंगरगढ जिला राजनांदगांव छ0ग0 को घेराबंदी कर चाकु के साथ रंगे हाथ पकड़कर आरोपी के विरूद्ध 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है।