राजनांदगांव । अंतर्राष्ट्रीय निबंध प्रतियोगिता ( स्कूल) में स्थानीय वाईडनर सीनियर सेकेंडरी स्कूल के कक्षा बारहवीं के छात्र रौशनदीप देवांगन ने पूरे भारत वर्ष में दसवाँ स्थान अर्जित कर शहर सहित अपनी संस्था को गौरवान्वित होने का अवसर प्रदान किया है ।
Advertisements
उक्त प्रतियोगिता प्रतिवर्ष हार्ट फुलनेस इंस्टिट्यूट , रामचन्द्र मिशन , यूनेस्को तथा संयुक्त राष्ट्र सूचना केंद्र ,भारत एवम भूटान के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित की जाती है । रौशनदीप कि उक्त सफलता पर वाईडनर स्कूल प्रबंधन, प्राचार्य, तथा शिक्षक / शिक्षिकाओं ने उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ बधाई प्रेषित की है ।