राजनांदगांव : हिन्दू युवा छात्र मंच द्वारा आज एक सांस्कृतिक कार्यक्रम के रूप में “युवा महोत्सव” राजेन्द्र पार्क, दुर्ग में किया आयोजित…

राजनांदगांव – हिन्दू युवा छात्र मंच के रोशन सिंह राजपूत ने बताया कि दसवें स्थापना दिवस व स्वामी विवेकानंद जी जयंती पर हिन्दू युवा मंच की छात्र इकाई हिन्दू युवा छात्र मंच द्वारा आज एक सांस्कृतिक कार्यक्रम के रूप में “युवा महोत्सव” राजेन्द्र पार्क, दुर्ग में आयोजित किया गया हिंदू युवा मंच के गोविंद राज नायडू ने उक्त कार्यक्रम के विषय मे जानकारी देते हुए बताया कि कार्यकर्म की शुरुवात गणेश वंदना वा छत्तीसगढ़ महतारी के आरती से की गई

Advertisements

उक्त कार्यक्रम युवा पीढ़ियों में देश धर्म समाज हेतु उनका योगदान व युवाओ को जागरूक करने प्रयास की एक छोटी सी पहल है, इस अवसर पर बोलते हुए संगठन अध्यक्ष श्रीकुमार नायर ने बताया कि प्रत्येक देश का भविष्य निश्चित रूप से वहाँ की युवा पीढ़ी पर आधारित होता है यह सत्य है कि किसी भी राष्ट्र व समाज की सारी ऊर्जा उसकी युवा शक्ति में निहित होती है

जो राष्ट्र व समाज अपनी युवा शक्ति का बेहतर और नैतिक इस्तेमाल करता है वह आगे बढ़ता है कहा भी गया है बलवान राष्ट्र वही होता है जिसकी तरुणाई सबल होती है इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अरुण सिंह ने बताया कि हमारा भारत देश तो युवाओं का ही देश है और अब समय आ गया है कि देश के युवाओं को अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी..!


अतिथि के रूप में कार्यक्रम में दुर्ग भिलाई के प्रमुख व्यक्ति भी सम्मिलित हुए उन्होंने अपने विचार इस अवसर पर रखे व युवाओं के देश के प्रति योगदान हेतु प्रेरित किया..
कार्यक्रम में संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुति भी दी गई, इस कार्यक्रम में प्रभारी शिवांश वैष्णव थे, कार्यक्रम का संचालन शिबू सोनी ने किया..!


इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से संगठन महामंत्री राजेश शर्मा, जिला संयोजक आलोक खापर्डे, वीरेंद्र सिंह, शिवम सिंह, रोशन सिंह, सुशील असाटी, शिवम मिश्रा, जय राजपूत, निरंजन राजपूत, प्रिंस तिवारी, आदित्य देशमुख, राज गुप्ता ,राजा देवांगन, प्रत्युष कुंभकार,भारत यादव , रवि साहू, श्रावण श्रीवास्तव,बलराम पांडे,श्रीकांत बैरागी आदि सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे