राजनांदगांव: होटल विवाद में मेहमानों पर हमला तीन आरोपी गिरफ्तार…

डोंगरगांव, राजनांदगांव। डोंगरगांव नगर में दो होटल संचालकों के बीच हुए विवाद ने गंभीर रूप ले लिया, जिसमें बाहर से आए मेहमानों पर डंडों से हमला किया गया। इस मारपीट प्रकरण में थाना डोंगरगांव पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है, जबकि अन्य आरोपी अभी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है।

Advertisements

मामला 20 नवंबर की रात का है। प्रार्थी योगेश कुमार देवांगन, निवासी वार्ड नंबर 2, डोंगरगांव, ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि नागपुर से आए उनके चार मेहमान—सुरेंद्र नवले, विजय बावने, रणजीत देशमुख और रितेश नोभडे—खाना खाने के बाद पान लेने गौतम होटल के पास गए थे। इसी दौरान इलाके में पहले से चल रहे विवाद को लेकर भानू यादव, राहुल यादव, गब्बर यादव, हृदेश यादव, प्रवीण तिवारी और राजेंद्र यादव ने मेहमानों को गाली-गलौज करते हुए डंडों से जानलेवा मारपीट की।

हमले में सुरेंद्र नवले का बायां हाथ टूट गया और सिर में गंभीर चोट लगी, विजय बावने को सिर व जबड़े में चोट, रणजीत देशमुख को पीठ और बाएं पैर में चोट, तथा रितेश नोभडे का बायां पैर टूट गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए थाना डोंगरगांव में अपराध क्रमांक 363/2025, धारा 296, 115(2), 191(2), 49, 109 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा और एसडीओपी दिलीप सिसोदिया के निर्देशन में थाना प्रभारी निरीक्षक कृष्णा पाटले ने विशेष टीम का गठन कर आरोपियों की तलाश शुरू की। पुलिस ने तीन आरोपियों—

  1. सुजल कुमार मोंगरे (19 वर्ष)
  2. शुभम सोनकर (19 वर्ष)
  3. राजेंद्र कुमार यादव (33 वर्ष)

को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहाँ से उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।

अन्य आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि सभी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर कार्रवाई की जाएगी।

इस पूरी कार्रवाई में निरीक्षक कृष्णा पाटले, सउनि अनिल यादव, आरक्षक चंद्रकांत सोनी, आशाराम ध्रुव और चंद्रप्रकाश हरमुख की महत्वपूर्ण भूमिका रही।