राजनांदगांव : 17 दिसम्बर शाम को पेयजल आपूर्ति बाधित…

राजनांदगांव 16 दिसम्बर। नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने बताया कि मोहारा फिल्टर प्लांट में फ्लो मीटर लगाया जाना है, जिसके कारण 27 एम.एल.डी. एवं 10 एम.एल.डी. फिल्टर प्लांट से भरे जाने वाली टंकीयों की भरायी नहीं हो पायेगी इस कारण कल दिनांक 17 दिसम्बर 2021 दिन शुक्रवार को शाम के समय पेयजल आपूर्ति बाधित रहेगी एवं दिनांक 18 दिसम्बर से सुबह की सप्लाई यथावत रहेगी।

Advertisements


आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने बताया कि 17 दिसम्बर शाम को रामनगर, शंकरपुर, शांति नगर,पुराना ढाबा, चिखली, शिक्षक नगर, गौरीनगर, रायपुर नाका, जी.ई.रोड., कामठी लाईन, गुड़ाखू लाईन, जुनीहटरी, जय स्तम्भ रोड, कलारपारा, सिनेमा लाईन, गोलबाजार, पुराना अस्पताल रोड, सदर लाईन आधा क्षेत्र, स्टेशन पारा वार्ड नं. 11 व 12, गंज लाईन, आरा मशीन रोड, स्टेड बैक कालोनी, पी.एच.ई. कार्यालय, टांकाघर, पुराना सिविल लाईन, बल्देवबाग, स्टेशन पारा चिखली क्षेत्र, नेहरू नगर, जमातपारा, आजाद चौक, रेल्वे स्टेशन रोड, कंचनबाग, शिवनाथ कालोनी, केशर नगर, जनता कालोनी,

राजीव नगर, ब्रम्हदेव चौक, बैगापारा, अटल आवास, शंाति विजय कालोनी, राहुल नगर लखोली, कन्हारपुरी, संतोषी नगर, चक्की पारा, दुर्गा चौक लखोली, संजय नगर, लखोली नाका एरिया, सन सिटी, सिंगदई, मोहड़, मोहारा, बजरंग नगर, हल्दी, इंदिरा नगर, चौखडिया पारा, नंदई, हिरामोती लाईन, गंज लाईन, ब्राम्हण पारा, पठान पारा, उदयाचल रोड, दुर्गा चौक, दिग्विजय कालेज रोड, दिवान पारा, सतनामी पारा, सेठी नगर, चिखली दीनदयाल नगर में पेयजल आपूर्ति बाधित रहेगी। 18 दिसम्बर से पेयजल सप्लाई यथावत रहेगी। उन्होंने नागरिकों से असुविधा के लिये खेद व्यक्त करते हुये सहयोग करने की अपील की है।