राजनांदगांव : 23 अगस्त को संस्कारधानी की जनता मधु महोत्सव के रंगों में सराबोर नजर आई…

पूर्व सांसद मधुसूदन ने दिनभर जन्मदिन की खुशियां बांटी

Advertisements

पूर्व सांसद मधुसूदन को जन्मदिन की बधाई देने उमड़ा जन सैलाब

राजनांदगांव – पूर्व सांसद राजनांदगांव एवं प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष मधुसूदन यादव का जन्मदिन 23 अगस्त को राजनंदगांव शहर सहित पूरे जिले में काफी जोश एवं उत्साह के साथ मनाया गया। दो दिन पूर्व से ही सारा शहर भाजपा नेता को जन्मदिन की शुभकामनाएं देने वाले बैनर पोस्टर से पटा नजर आया।

पूर्व सांसद की लोकप्रियता के चलते उनके समर्थक एवं प्रशंसकों ने 22 अगस्त की सुबह से ही उनके घर पहुंच कर अपने चाहते नेता को एक दिन पहले जन्मदिन की अग्रिम शुभकामनाएं देना एवं केक काटना प्रारंभ कर दिया था, जो सिलसिला 22 व 23 अगस्त की अर्धरात्रि तक चलता रहा, जिसके चलते शहर में दिनभर मधु महोत्सव की छटा बिखरी रही। 23 अगस्त की प्रातः काल से ही शहर की जनता सहित संत एवं धर्मगुरु 1008 पंत श्री हुजूर अर्ध नाम साहिब ने पूर्व सांसद के निवास पहुंचकर उन्हें आशीर्वाद दिया। अपनी जन्मदिन के अवसर पर भाजपा नेता मधु ने मोतीपुर के शीतला मंदिर में एवं कॉलेज रोड स्थित शीतला मंदिर में सपरिवार पूजा अर्चना कर माता का आशीर्वाद प्राप्त किया।

अपने जन्मदिन के उपलक्ष्य में पूर्व सांसद मधु ने स्थानीय वृद्ध आश्रम में जाकर वृद्ध जनों के साथ जन्मदिन मनाया वहीं दूसरी ओर आस्था मूक बधिर शाला में दिव्यांग जनों के साथ भी जन्मदिन की खुशियां बांटी। अपने जन्मदिन पर पूर्व सांसद ने मोतीपुर स्कूल में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में आयुक्त नगर पालिक निगम के साथ संयुक्त रूप से वृक्षारोपण किया, वहीं शाम को रामनगर में भी वृक्षारोपण कर जन्मदिन मनाया।

प्रशंसकों एवं समर्थकों से मिलने के लिए पूर्व सांसद ने अपने सिविल लाइन स्थित कार्यालय में दोपहर 01:00 से शाम 4:00 बजे तक लगातार उपस्थित रहकर लोगों की शुभकामनाएं, उपहार , फूल मांलाऐं, भेंट एवं गुलदस्ते मुस्कुराकर स्वीकारते हुए, उनसे प्राप्त स्नेह, अपनत्व एवं शुभकामनाओं के लिए कृतज्ञता प्रकट करते दिखे। भाजपा नेता मधु ने शहर के विभिन्न चौक चौराहों में केक काटकर अपने चाहने वालों को खुशी मनाने का भी भरपूर मौका दिया और जनता में पूर्व सांसद के साथ सेल्फी लेने और फोटो खींचाने की भी होड़ लगी रही।

देर शाम रानी सागर स्थित सर्किट हाउस में पहुंचकर पूर्व सांसद ने राजनांदगांव संसदीय क्षेत्र सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों से पहुंचे कार्यकर्ताओं एवं पार्टी संगठन के नेताओं से भी भेंट मुलाकात की और उनसे जन्मदिन की बधाइयां स्वीकार की। प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष मधुसूदन के समर्थकों द्वारा विभिन्न स्थानों पर केक काटकर उनका जन्मदिन मनाया गया जिसमें मुख्य रूप से गौरी गौरा चौक मोतीपुर , शीतला मंदिर प्रांगण दिग्विजय वार्ड, बाल गोविंद चौक, वृद्ध आश्रम,

आस्था मूकबधिरशाला, लखोली, नंदई चौक, शांति नगर, रामनगर, क्लब चौक बसंतपुर, महामाया चौक बसंतपुर, कमला कॉलेज रोड सर्किट हाउस चौक, भदौरिया चौक, प्यारेलाल चौक, मानव मंदिर चौक, रेलवे स्टेशन वाहन स्टैंड प्रांगण एवं होटल गुजरात इन स्टेशन रोड में केक काटने एवं जन्मोत्सव मानने का सिलसिला देर रात्रि तक जारी रहा, जिससे 23 अगस्त को संस्कारधानी की जनता मधु महोत्सव के रंगों में सराबोर नजर आई।