
कलेक्टर राजनांदगांव श्री संजय अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग के उपस्थिति में 39918.417 बल्क लीटर शराब कीमती 1,89,77,818/- रूपये का किया गया नष्टीकरण।
18 थाना/चौकी के 1187 प्रकरणों में जप्त शराब को सीआईटी कॉलेज बाईपास के आगे मैदान में रोड रोलर से किया गया नष्ट।
1187 प्रकरणों में जप्त 28664.83 लीटर अंग्रेजी शराब, 9741.217 लीटर देशी शराब, 187.58 लीटर बीयर, 1324.79 लीटर महुआ, 1343.26 लीटर अवैध मदिरा शराब का किया गया विधिवत नष्टीकरण।
कुल जप्त अंग्रेजी, देशी, बीयर एवं महुआ शराब कीमती 1,89,77,818/- रूपये को विधिवत नष्ट किया गया।
वर्ष 2012 से वर्ष 2024 तक न्यायलय आदेशित एवं न्यायालय विचाराधीन भारी मात्रा में अवैध शराब का नष्टीकरण होने से थानों के मालखाना खाली हुये है जिससे अन्य समानों के रखरवाव में पुलिस को मद्दत मिलेगी।
पुलिस तथा प्रशासन सहित आबकारी विभाग के अधिकारी रहे मौजूद।
राजनांदगांव , आज दिनांक 21.03.2025 को कलेक्टर राजनांदगांव श्री संजय अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव श्री मोहित गर्ग के निर्देशन पर पुलिस एवं आबकारी विभाग की संयुक्त टीम गठित कर सभी अधिकारियों के समक्ष सीआईटी कॉलेज के आगे मैदान में आबकारी अधिनियम के अंतर्गत की कार्यवाही में न्यायलय आदेशित 619 प्रकरण एवं न्यायलय लंबित 568 प्रकरण कुल 1187 प्रकरणों में जप्त 28664.83 लीटर अंग्रेजी शराब कीमती 1,51,05,511/-रूपये, 9741.217 लीटर देशी शराब कीमती 36,19,852/-रूपये, 187.58 लीटर बीयर कीमती 46,400/-रूपये, 1324.79 लीटर महुआ कीमती 2,06,055/-रूपये कुल 39918.417 बल्क लीटर कीमती 1,89,77,818/- रूपये का अवैध शराब के उपर रोड़ रोलर चलाकर किया गया विधिवत नष्टीकरण। वर्ष 2012 से वर्ष 2024 तक न्यायलय आदेशित एवं न्यायालय विचाराधीन भारी मात्रा में अवैध शराब का नष्टीकरण होने से थानों के मालखाना खाली हुये है जिससे अन्य समानों के रखरवाव में पुलिस को मद्दत मिलेगी।
शराब के नष्टीकरण के लिए कलेक्टर/जिला दंडाधिकारी द्वारा एक विशेष टीम का गठन किया गया था, जिसमें डिप्टी कलेक्टर राजनांदगांव श्री अमीय श्रीवास्तव, डिप्टी कलेक्टर राजनांदगांव श्री अभिषेक तिवारी, सहायक आयुक्त आबकारी राजनांदगांव श्री यदुनंदन राठौर, सहायक जिला आबकारी अधिकारी राजनांदगांव श्रीमति कुसुमलता जोहले एवं जिले के समस्थ थाना/चौकी प्रभारी शामिल थे।
शराब नष्टीकरण में कलेक्टर राजनांदगांव श्री संजय अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव श्री मोहित गर्ग, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राहुल देव शर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेन्द्र नायक एवं उपरोक्त सभी समिति के सदस्य, समस्थ थाना/चौकी प्रभारियों एवं आबकारी विभाग के अधिकारियों की उपस्थिति में संपन्न हुई। उक्त कार्यवाही में मुख्य लिपिक आबकारी कार्यालय से श्री रामसिंग पाटिल, पुुलिस अधीक्षक कार्यलय राजनांदगांव के रीड़र शाखा के आरक्षक टीनू थामस, कुलदीप यादव, थाना कोतवाली केे प्रधान आरक्षक संदीप चौहान का विषेश सहयोग रहा।