राजनांदगांव: 4,5 व 6 नवम्बर को मोहारा शिवनाथ नदी तट में कार्तिक पुन्नी मेला…

तीन दिवसीय मोहारा मेला के लिये निगम आयुक्त ने अधिकारियों व कर्मचारियों को सौपा दायित्व

Advertisements

राजनांदगांव 1 नवम्बर। इस वर्ष कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर मोहारा स्थित शिवनाथ नदी के किनारे मोहारा मेला का आयोजन 4,5 व 6 नवम्बर को किया जा रहा है। मोहारा मेला स्थल का गत दिनों महापौर श्री मधुसूदन यादव एवं निगम आयुक्त श्री अतुल विश्वकर्मा ने निरीक्षण किया और व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली तथा मोहारा मेला स्थल में नगर निगम द्वारा आवश्यक सुविधाए उपलब्ध कराने व अन्य कार्योे के निष्पादन हेतु आयुक्त ने अधिकारियों व कर्मचारियों की शिप्ट में ड्यूटी लगायी।

साथ ही आज मेला के सफल आयोजन के लिए महापौर के निर्देश पर आयुक्त ने श्री शिवनाथ क्षेत्रीय विकास समिति के अध्यक्ष श्री डी.सी. जैन व पदाधिकारियो के अलावा एस.डी.एम. श्री गौतम पाटिल, बसंतपुर थाना प्रभारी श्री हेमंत साहू, नगर निगम के कार्यपालन अभियंता श्री दीपक खाण्डे, प्र.कार्यपालन अभियंता श्री प्रणय मेश्राम सहित मेला के लिए लगे अधिकारियो व कर्मचारियो की बैठक लेकर व्यवस्था संबंधी चर्चा किए।


आयुक्त श्री विश्वकर्मा ने निगम के अधिकारियों से कहा कि नदी के किनारे बेरिकेटिंग के अलावा बिजली, पानी व सफाई व्यवस्था तीनों दिन सुचारू रूप से सम्पादित हो इसका विशेष ध्यान रखा जाये। उन्हांेने कहा कि दुर्घटना से बचने नदी की ओर बेरिकेटिंग करे, मेला स्थल मेे पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था हो, स्थल में लगे पोल के अलावा आवश्यकता अनुसार अन्य स्थानों पर लाईट लगावे, जिससे सम्पूर्ण मेला स्थल प्रकाशित हो तथा पेयजल के लिए पाईप लाईन विस्तार कर स्टेन पोस्ट लगावे।

उन्होंने स्वास्थ्य विभाग से कहा कि साफ सफाई के अलावा मेला में लगे दुकानो के दुकानदारो से प्रतिबंधित प्लास्टिक का उपयोग नही करने तथा डस्टबीन का उपयोग करने समझाईस देना है। राजस्व अमला से कहा कि मेला परिसर में दुकाने दोनो ओर लगाया जावे, इस आधार पर ले आउट करावे तथा तीनो दिन मानिटरिंग करे। उन्हांेने व्यवस्था के संबंध में श्री शिवनाथ क्षेत्रीय विकास समिति के पदाधिकारियो से चर्चा कर उनसे सुझाव लिए एवं थाना प्रभारी से व्यवस्था एवं सुरक्षा के संबंध में चर्चा किए। एसडीएम श्री पाटिल ने भी व्यवस्था की जानकारी लेकर सुझाव दिए।


आयुक्त श्री विश्वकर्मा ने अधिकारियों व कर्मचारियों की शिप्ट में ड्यूटी भी लगायी हैै, जिसमें मोहारा मेला के नोडल अधिकारी कार्यपालन अभियंता श्री दीपक खाण्डे मो. नं. 79993 94145 को बनाया गया है और मेला के सम्पूर्ण व्यवस्था प्रभारी.सहायक अभियंता श्री प्रणय मेश्राम मो.नं. 83197 26288 का दायित्व सौपा गया है।

साथ ही प्र.सहायक अभियंता श्रीमती गरिमा वर्मा मो.नं. 97705 19691 एवं सहायक प्रभारी उप अभियंता श्री तिलकर राज ध्रुव मो.नं. 99070 02411, राजस्व निरीक्षक श्री हितेश ठाकुर मो.नं. 99938 42086 व लाईनमेन श्री किशन गावरे मो. नं. 88896 53352 को सहायक बनाया गया है। उपरोक्त अधिकारी अपने सहियोगियों के साथ पर्याप्त पेयजल एवं समुचित प्रकाश व्यवस्था, आवश्यकता अनुसार बेरिकेटिंग तथा मेले में दुकानों की व्यवस्था के अलावा मेला स्थल की सम्पूर्ण व्यवस्था संबंधी दायित्वों का निर्वाहन करेंगे।


आयुक्त श्री विश्वकर्मा ने बताया कि मोहारा मेला स्थल पर सम्पूर्ण सफाई व्यवस्था का प्रभारी, स्वच्छता निरीक्षक श्री दीपक श्रीवास्तव मो.नं. 70006 70033 को एवं सहयोगी का प्र. स्वच्छता निरीक्षक श्री पवन कुर्रे मो.नं. 75873 35587 व श्री सपन साहू मो. नं. 62629 81724 को दायित्व सौपा गया है। साथ ही पेयजल व्यवस्था का प्रभारी उप अभियंता श्री अनुम पाण्डे मो.नं. 74705 47099 को दायित्व सौपा गया है। इसके अलावा 4.5 व 6 नवम्बर तीनों दिन दो शिप्ट में व्यवस्था में सहयोगी का दायित्व उप अभियंतागण एवं कर्मचारियों को सौपा गया है।