
राजनांदगांव।पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव सुश्री अंकिता शर्मा (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में जिले में गुम हुए मोबाईल फोन को CEIR पोर्टल के माध्यम से लगातार खोजकर उनके वास्तविक धारकों को वापस किया जा रहा है।

इसी क्रम में थाना बसंतपुर पुलिस ने एक सराहनीय पहल करते हुए गुम हुए कुल 12 नग मोबाईल फोन बरामद कर संबंधित प्रार्थियों को सुपुर्द किए हैं। बरामद मोबाईल फोन की अनुमानित कीमत लगभग 1 लाख 50 हजार रुपये बताई गई है।
थाना बसंतपुर प्रभारी निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत इन मोबाईल फोनों की सफल पतासाजी की गई। दिनांक 21 जनवरी 2026 को थाना परिसर में सभी 12 मोबाईल फोन उनके संबंधित प्रार्थियों को विधिवत सौंपे गए। अपने-अपने गुम मोबाईल वापस मिलने पर प्रार्थियों के चेहरे खुशी से खिल उठे और उन्होंने जिला पुलिस एवं बसंतपुर थाना पुलिस के प्रति आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर पुलिस अधिकारियों ने आम नागरिकों से अपील की कि यदि किसी को कोई गुम मोबाईल प्राप्त होता है, तो उसका दुरुपयोग न करते हुए नजदीकी थाना में जमा कराएं। साथ ही बताया गया कि आगे भी गुम मोबाईल की खोजबीन का कार्य निरंतर जारी रहेगा।
उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा के मार्गदर्शन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेंद्र नायक तथा नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती वैशाली जैन के निर्देशन में संपन्न हुई। इस अभियान में निरीक्षक एमन साहू (थाना प्रभारी बसंतपुर) के साथ सीसीटीएनएस आरक्षक भवानी थनापति एवं आरक्षक भुनेश्वर जायसी की सराहनीय भूमिका रही









































