राजनांदगांव: SBI के कलेक्ट्रेट शाखा में पेंशनरों की बैठक…

राजनांदगांव। आज दिनांक 18 अक्टूबर को भारतीय स्टेट बैंक कलेक्ट्रेट शाखा में पेंशनरो कि बैठक शाखा प्रबंधक और शाखा के कर्मचारियों के साथ हुई। इस बैठक में SBI के मुख्य प्रबंधना श्री देवरंजन इस बैठक में RBO भिलाई से मुख्य प्रबंधक भी शामिल हुए।

Advertisements

बैठक में सामान्य बैंकिंग, पेंशनये के लिए सुविधा, डिजिटल बैंकिंग के लाभ आदि पर चर्चा हुई।