राजनांदगाॅव के पूर्व सांसद एवं प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष मधुसूदन यादव आज स्थानीय नीरज पब्लिक स्कूल, पेन्ड्री, राजनांदगाॅव में प्रातः 11 बजे पहुॅचकर छात्रों के साथ ‘‘परीक्षा पर चर्चा 2023‘‘ कार्यक्रम के लाईव प्रसारण में शामिल हुए और नीरज पब्लिक स्कूल पेन्ड्री के छात्रों का उत्साहवर्धन किया। इस लाईव कार्यक्रम में प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष मुधसूूदन यादव के साथ भाजपा युवा मोर्चा जिला महामंत्री उज्जवल कसेर एवं जिला भाजयुमो स्वाध्याय मंडल प्रमुख कमलेश प्रजापति सहित एन.पी.एस. पेन्ड्री की प्राचार्या सुश्री भारती गौते,
तकनीकी व्यवस्थापक निकुंज चैरसिया, शिक्षकगण, स्कूल के छात्र-छात्राए बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम के बारे में पूर्व सांसद मधुसूदन यादव ने बताया कि माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी विद्यार्थियों के भविष्य एवं कैरियर के प्रति अत्यंत संवेदनशील है। इसलिए उनके द्वारा इस लाइव प्रसारण में स्कूली छात्रों केे साथ ऑनलाईन संवाद कार्यक्रम ‘‘परीक्षा पर चर्चा 2023‘‘ में आज प्रातः 11 बजे से देश के विभिन्न क्षेत्रों से स्कूली छात्र- छात्राए ऑनलाईन माध्यम से जुड़कर माननीय प्रधानमंत्री जी से परीक्षा एवं स्कूली जीवन के संबंध में अपनी जिज्ञासाएॅ एवं समस्याएॅ साझा कर रहें हैं
और इन विषयो पर प्रधानमंत्री जी से उनका बहुमूल्य अनुभव, मार्गदर्शन और समाधान प्राप्त करके लाभान्वित हो रहे हैं। यह अनुभव एवं मार्गदर्शन इन विद्यार्थियों के वर्तमान जीवन में सकारात्मक सुधार एवं परिवर्तन लायेगा, और जो इन छात्रों एवं देश के उज्जवल भविष्य के रूप में परिलक्षित होगा।