राजनादगांव : शराब बिक्री करने वालो के विरूद्ध लगातार कार्यवाही ,आरोपी से 24 पौवा देशी प्लेन शराब जप्त…


आरोपी के खिलाफ 34(1) आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही।
आरोपी से 24 पौवा देशी प्लेन शराब 4.320 बल्क लीटर कीमती 1920 रूपये जप्त।
आगे भी अवैध शराब बिक्री करने वालो के विरूद्ध लगातार कार्यवाही जारी रहेगी ।

Advertisements

राजनादगांव – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजनादगांव श्री अभिषेक मीना के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री लखन पटले तथा नगर पुलिस अधीक्षक श्री अमित पटेल राजनादगांव के मार्गदर्शन मे अवैध रूप से शराब विक्रेताओं के विरूद्व चलाये जा रहे

अभियान के दौरान दिनांक 30.05.2023 को मुखबीर से सूचना पर नया बस स्टैण्ड यात्री प्रतिक्षालय के सामने राजनांदगाॅव में 17ः10 बजे रेड कार्यवाही कर आरोपी प्रमोद तुरखने पिता राजकुमार तुरखने उम्र 23 साल साकिन उडिया मोहल्ला शंकरपुर ओपी चिखली थाना कोतवाली जिला राजनांदगाॅव को पकडे।

जिसके कब्जे से पेश करने पर 24 पौवा देशी प्लेन शराब कुल 4.320 बल्क लीटर किमती 1920 रूपये जप्त किया गया। आरोपी द्वारा अवैध रूप से धन अर्जित करने के नियत से शराब बिक्री करना पाये जाने से अप क्रं 393/23, धारा 34(1) आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही किया गया।

उपरोक्त कार्यवाही मंें थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक श्री भोला सिंह राजपुत, सउनि0 अनिल यादव, प्र0आर0 667 शिव नेताम एंव थाना स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।