रायगढ़: राजस्व प्राप्ति का लक्ष्य दिसम्बर 2020 तक पूरा करें-कलेक्टर भीम सिंह…

रायगढ़- 12 अक्टूबर 2020/ कलेक्टर श्री भीम सिंह ने आज जिले में शासकीय नजूल भूमि के प्रकरणों का समयबद्ध ढंग से निराकरण करने और दिसम्बर 2020 तक राजस्व प्राप्ति का लक्ष्य पूरा करने के निर्देश दिये। उन्होंने कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में नजूल शाखा के अधिकारियों और जिले के सभी एसडीएम को वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से शासकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने और शासकीय भूमि पर निवासरत लोगों से शासकीय गाइड लाइन के अनुसार निर्धारित राशि वसूल कर स्वामित्व प्रदान करने को कहा। कलेक्टर श्री सिंह ने 1983 में प्रदान किये गये पट्टों का नवीनीकरण और आवासीय पट्टे की भूमि पर व्यावसायिक कार्य किये जाने वाले व्यक्तियों से नियमानुसार शुल्क वसूल कर नवीनीकरण करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि राजस्व अधिकारी अपने क्षेत्र के पट्टाधारी व्यक्तियों को पट्टे वाली जमीन को फ्री-होल्ड कराने हेतु प्रोत्साहित करें जिससे पट्टाधारी व्यक्तियों को भूमिका मालिकाना हक प्राप्त हो सकेगा।

Advertisements

कलेक्टर श्री सिंह ने डायवर्सन के प्रकरणों को भी तय समय में निराकरण करने को कहा। उन्होंने सभी एसडीएम को निर्देशित किया कि राजस्व प्राप्ति का लक्ष्य दिसम्बर 2020 तक आवश्यक रूप से पूरा किया जाये। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री आर.ए.कुरूवंशी, एसडीएम रायगढ़ सहित नजूल शाखा के अधिकारी उपस्थित थे।