रायपुर : नारायणपुर जिले में गरिमामय ढंग से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस : संसदीय सचिव गुरूदयाल सिंह बंजारे ने किया ध्वजारोहण…

अधिकारी-कर्मचारी और कोरोना वारियर्स सम्मानित

Advertisements

रायपुर, 15 अगस्त 2021नारायणपुर जिले में 75 वां स्वतंत्रता दिवस गरिमामय ढंग से मनाया गया। जिला मुख्यालय में आयोजित स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि संसदीय सचिव श्री गुरूदयाल सिंह बंजारे ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। समारोह जिला मुख्यालय स्थित बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खेल मैदान में आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि श्री बंजारे द्वारा मुख्यमंत्री का जनता के नाम संदेश का वाचन किया एवं शांति के प्रतीक रंग-बिरंगे गुब्बारे आकाश में उड़ाए। समारोह में संसदीय सचिव श्री बंजारे शहीद पुलिस जवानों के परिजनों से मिले और उनसे कुशलक्षेम जाना। शहीदों के परिजनों को शॉल एवं श्रीफल भेंटकर संसदीय सचिव ने उन्हें सम्मानित किया।


    स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि श्री बंजारे ने कलेक्टर श्री धर्मेश कुमार साहू और पुलिस अधीक्षक श्री यू.उदय किरण के साथ परेड का निरीक्षण किया। इस मौके पर उन्होंने जिले में कोविड-19 संक्रमण के रोकथाम एवं टीकाकरण कार्य तथा उल्लेखनीय सेवा के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों-कर्मचारियों सहित समाजसेवी संस्था, मीडिया के प्रतिनिधियों एवं व्यापारी संघ के पदाधिकारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। समारोह में बहादुर पुलिस जवानों को भी सम्मानित किया। पुरस्कार वितरण कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि श्री बंजारे ने आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं डॉ खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बेनूर को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया।


इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती श्यामबती नेताम, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सुनीता मांझी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री देवनाथ उसेण्डी, नगर पालिका उपाध्यक्ष श्री प्रमोद नेलवाल, संगठन पदाधिकारी श्री रजनू नेताम के कमांडंेट 16वीं बटालियन श्री जितेन्द्र शुक्ल, आईटीबीपी के कमाडेंट, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री पोषण चंद्रकार, के अलावा एसडीएम श्री दिनेश कुमार नाग, संयुक्त कलेक्टर श्री गौरीशंकर नाग, सुश्री निधि साहू, डिप्टी कलेक्टर सर्वश्री वैभव क्षेत्रज्ञ, फागेश सिन्हा, रामसिंह सोरी के अलावा क्षेत्र के जनप्रतिनिधी, मीडिया प्रतिनिधि एवं अन्य विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।