रायपुर : पंडरी बस स्टैंड में दो आरोपियों के पास से 31 किलो गांजा बरामद…

रायपुर। स्थानीय देवेंद्र नगर पुलिस ने लॉकडाउन के बीच कांकेर से गांजा की तस्करी कर मप्र ले जा रहे दो तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 31 किलो पांच सौ ग्राम गांजा बरामद किया है।

Advertisements

पुलिस के अनुसार, जब्त किए गए गांजे की कीमत करीब दो लाख रुपये बताई जा रही है। गिरफ्तार आरोपि मप्र के शिवपुरी और भोपाल के रहने वाले हैं।

पंडरी बस स्टैंड में रायल ट्रेवल्स बुकिंग आफिस के सामने बैग लेकर खड़े मप्र के शिवपुरी जिले के सिहोर, पैलापुरा निवासी कुलदीप गुर्जर (23) और भोपाल के शाहपुरा थानाक्षेत्र के प्रियदर्शिनीय नगर निवासी इंद्रकुमार साहू ( 45 ) को रोककर पूछताछ की गई शंका होने पर बैग की तलाशी ली तो 31 किलो पांच सौ ग्राम गांजा अलग-अलग पैकेट में मिला।

आरोपितों ने बताया कि वे कांकेर से गांजा खरीदकर वापस गांव लौटने के लिए बस का इंतजार कर रहे थे। उनके पास से तीन मोबाइल, नगदी सात सौ रुपये भी पुलिस ने जब्त किए हैं।