रायपुर रेलवे स्टेशन के बाहर 2 वर्षीय बच्ची लापता CCTV में संदिग्ध महिला कैद…

रायपुर। रायपुर रेलवे स्टेशन के सामने सड़क से एक 2 साल की बच्ची गायब हो गई। सीसीटीवी कैमरे में एक संदिग्ध महिला बच्ची को गोद में लेकर जाते हुए दिखाई दे रही है। इस मामले में परिवार ने जीआरपी थाने में शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस एफआईआर दर्ज कर बच्ची की तलाश में जुटी हुई है। जानकारी के मुताबिक, घटना 21 नवंबर की है। डोंगरगढ़ के रहने वाले प्रशांत भट्ट नाम का युवक पत्नी से झगड़कर अपनी बच्ची अंशिका को लेकर रायपुर पहुंचा था। नशे की हालत में वह रेलवे स्टेशन के पास भटक रहा था।

इसी दौरान किसी ने उसकी बेटी को उठा लिया। पुलिस जांच कर रही है, लेकिन 8 दिन बाद भी बच्ची का कोई सुराग नहीं मिला है।