रायपुर : ​​​​​​​सांसद गांधी ने जैविक जिला बनने की ओर अग्रसर दंतेवाड़ा की सराहना की… 

ढेकी चावल, सफेद अमचूर सहित जैविक पद्धतियों का किया अवलोकन
रायपुर, 3 फरवरी 2022सांसद श्री राहुल गांधी ने अपने छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान राजधानी रायपुर के साईंस कॉलेज परिसर में बस्तर डोम तथा कृषि एवं वानिकी आदि के प्रदर्शनी स्टाल का अवलोकन किया। उन्होंने विभिन्न स्टालों का अवलोकन के दौरान विकास गतिविधियों को प्रदर्शित करते हुए जैविक जिला बनने की ओर अग्रसर बस्तर संभाग के दंतेवाड़ा जिला की भी सराहना की। 

Advertisements

सांसद श्री राहुल गांधी ने इस मौके पर दक्षिण बस्तर (दंतेवाड़ा) जिले के ढेकी चावल, सफेद अमचूर और विभिन्न जैविक पद्धतियों का अवलोकन कर किसानों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मंशा के अनुरूप राज्य शासन द्वारा आदिवासी-वनवासियों के हित में समर्थन मूल्य पर खरीदी की जाने वाले लघु वनोपजों की संख्या को बढ़ाते हुए अब 60 तक कर दिया गया है। इसमें हाल ही में 52 से बढ़ाए गए 08 लघु वनोपजों में सफेद अमचूर भी शामिल है। इसके तहत सफेद अमचूर के लिए दर प्रति किलोग्राम 120 रूपए निर्धारित है। जैविक जिला बनने की ओर अग्रसर दंतेवाड़ा जिला लघु वनोपजों के संग्रहण तथा प्रसंस्करण आदि के क्षेत्र में भी अग्रणी है।