विधानसभा निर्वाचन की तैयारी प्रारंभ,10 जून से ईव्हीएम की कमिशनिंग,वेबकास्टिंग के लिए कोटेशन आमंत्रित…

राजनांदगांव। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2023 हेतु जारी दिशा-निर्देश अनुसार ईव्हीएम एवं वीवीपैट मशीनों की प्रथम स्तरीय जांच 10 जून से 28 जून 2023 तक ईसीआईएल के इंजीनियरों द्वारा की जाएगी। ईव्हीएम एवं वीवीपैट मशीनों की प्रथम स्तरीय जांच की निर्देशानुसार वेबकास्टिंग की जाएगी। वेबकास्टिंग कार्य के लिए इच्छुक फर्म 30 मई 2023 तक कार्यालय जिला निर्वाचन कक्ष क्रमांक 28 स्थापना शाखा राजनांदगांव में कोटेशन जमा कर सकते हैं। इस बार ईव्हीएम एवं वीवीपैट मशीनों के प्रथम स्तरीय जांच का पर्यवेक्षण मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एवं भारत निर्वाचन आयोग द्वारा वेबकास्टिंग के माध्यम से किया जा रहा है।

Advertisements