सांसद संतोष पाण्डे ने अपने घर पर हि बैठकर किया धरना प्रदर्शन, क्या कहा दिखे वीडियो

शराबबंदी की मांग को लेकर भाजपा का अनोखा प्रदर्शन शुरू किया । कवर्धा मे सांसद पाण्डे ने अपने घर के सामने विरोध प्रदर्शन पर बैठे

काँग्रेस सरकार के वादाखिलाफ़ी पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने दिया अपने घरों के सामने एक दिवसीय   सांकेतिक धरना

Advertisements

कवर्धा-प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के आव्हान पर पूरे प्रदेश भर में मंगलवार को एक दिवसीय सांकेतिक धरना में कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया । इसी कड़ी में कवर्धा जिला भाजपा के कार्यकर्ताओं ने भी अपने घरों में सरकार के खिलाफ बेनर पोस्टर लगाकर धरना दिया । भाजपा प्रदेश महामंत्री व साँसद संतोष पांडे ने भी अपने घर के सामने धरना दिया इस अवसर पर साँसद संतोष पांडे ने कहा प्रदेश सरकार ने जिस प्रकार लाकडॉउन की स्थिति में शराब बेचेने को अपनी प्राथमिकता बना लिया जिसके चलते शोसल डिस्टेंसिंग के अनुशासन का पालन नही हो सका वही बेरिकेटिंग दिखावा बनकर रह गया है । शोसल डिस्टेंसिंग का पालन करना सरकार की जवाबदेही है ताकि लोग सुरक्षित रहें व जो लोग घर में ईमानदारी से इसका पालन कर रहें है उनका मनोबल बना रहे किंतु इसके विपरीत छत्तीसगढ़ सरकार ने शराब के आड़ में लोगो के जीवन के साथ खिलवाड़ कर दिया ।  यह अभी समय की मांग है छत्तीसगढ़ में पूर्ण शराब बंदी लागू हो ऐसे भी कांग्रेस सरकार ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में शराबबंदी का वादा किया था तो इसको लागू करने में इन्हें कोई दिक्कत नही होना चाहिए । किंतु सरकार वादा खिलाफी कर जनता को ठगने का महिलाओं माताओं बहनों से झूठ बोलने का काम कर रही है । (विज़न टाइम्स न्यूज़ राजनांदगांव की रिपोर्टिंग) वहीं किसानों को जो वादा किया गया था धान का अंतर का राशि व 2 वर्ष का बोनस नही दिया गया । विगत एक माह से पूरा देश लॉक डाउन में संघर्ष कर रहा है किसान भी इससे पीड़ित है ऐसे समय मे जब पैसे की शख्त जरूरत है उन्हें उनका अधिकार मिलना चाहिए । चूँकि अभी कोरोना काल मे लाकडॉउन में शोसल डिस्टेंसिंग का पालन करना है धरना , प्रदर्शन  सार्वजनिक नही किया जा सकता किंतु जनता के हितों को ध्यान में रखते हुए सरकार को सचेत करना हमारी जवाबदारी है चुप नही रहा जा सकता इसलिए सांकेतिक धरना कर हम पूरे प्रदेश से सरकार से जवाब माँग रहे है क्या हुए आपके चुनावी वादे क्यों किसानों को आज भी सोसायटी में सोना पड़ रहा है क्यों अब तक प्रदेश में शराबबंदी नही हुई क्यों गन्ना किसानों को अब तक बोनस नही मिला । सभी कार्यकर्ताओं ने अपने घरों में धरना दिया एक स्थान पर अधिकतम 3 की संख्या व शोसल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया । इस अवसर पर साँसद के साथ मण्डल अध्यक्ष चन्द्रप्रकाश चन्द्रवंशी व श्रीकांत उपाध्याय भी धरने में शामिल हुए ।