सुकमा: जिला मुख्यालय में हुआ कोरोना जाँच, वार्डवार कोरोना जाँच से आम जन को हो रही सुविधा…

सुकमा- जिला मुख्यालय में मंगलवार को कलेक्टर श्री चन्दन कुमार के निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना जाँच हेतु शिविर लगाया गया। जिले में कोरोना वाइरस के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर मुख्यालय में कार्यरत सभी विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कोरोना जाँच कराने के निर्देश दिये गए थे। मंगलवार को जिला मुख्यालय में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री नूतन कुमार कंवर, जिला वनमण्डलाधिकारी श्री आर डी तारम, अपर कलेक्टर श्री ओ पी कोसरिया, डिप्टी कलेक्टर श्री रवि कुमार साहू, अनुविभागीय अधिकारी कोन्टा श्री हिमांचल साहू एवं अन्य अधिकारियों सहित कुल 59 लोगों का जाँच किया गया जिसमें सभी कोरोना निगेटिव पाए गए। इसके पूर्व में भी अन्य कर्मचारियों ने जिला कोविड अस्पताल जाकर कोरोना जाँच करवाई थी।

Advertisements

वार्डवार कोरोना जाँच से आम जन को हो रही सुविधा

सुकमा में अब जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रतिदिन वार्डवार कोरोना जाँच किया जा रहा है जिसमें प्रत्येक घर से दो व्यक्तियों की जाँच अनिवार्य रुप से की जा रही है। कोरोना जाँच के लिए प्रतिदिन किसी एक वार्ड को चिन्हित कर प्रातः 11ः30 बजे से शाम 5ः00 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है।

इससे एक तरफ जहाँ आम जन को कोरोना जाँच करवाने के लिए सुविधा हो रही है, उन्हे कोरोना जाँच के प्रति जागरुक किया जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ स्वास्थ्य कर्मचारियों को सैम्पल कलेक्श्न में आसानी हो रही है, साथ ही यदि कोई व्यक्ति की रिपोर्ट पाॅजिटिव पायी जाती है तो उसके संपर्क में आए लोगों की ट्रेसिंग में जिला प्रशासन को मदद मिल रही है।