लोगों के विचार एवं कार्यों से प्रभावित होता है आम नागरिक….डीजे श्री हेमंत सराफ
ज़िले के 4000 हितग्राहियों को मिला मेगा विधिक सेवा शिविर का लाभ
सूरजपुर/ 24 अक्टूबर 2021राष्ट्रीय विधिक प्राधिकरण (नालसा ) नई दिल्ली के तत्वावधान एवं छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के मार्गदर्शन में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत अखिल भारतीय जागरूकता एवं आउटरीच अभियान के अंतर्गत ’मेगा लीगल सर्विस कैम्प’ कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में आयोजित किया गया। इस शिविर में ज़िला एवं सत्र न्यायाधीश श्री हेमंत सराफ, कलेक्टर डॉ गौरव कुमार सिंह, जिला पंचायत सीईओ राहुल देव, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती छाया सिंह,मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट वर्ग 1 श्री गिरीश कुमार मंडावी, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरणश्रीमती प्रेरणा अहिरे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हरीश राठौर, संयुक्त कलेक्टर श्री शिव बनर्जी, एसडीएम, डिप्टी कलेक्टर एवं सभी विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में आयोजित मेगा विधिक सेवा शिविर में उपस्थित ज़िला और सत्र न्यायाधीश श्री हेमंत सराफ ने अपने संक्षिप्त उद्बोधन में कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर 2 अक्टूबर से 14 नवंबर तक अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्य रूप से यह विधिक सेवा शिविर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,ज़िला प्रशासन के सहयोग से आयोजित कर आम लोगों को विधिक सेवाओ के प्रति जागरूक करते हुए विभिन्न विधिक और शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिया गया । उन्होंने इस मौके पर नालसा की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी।
ज़िला विधिक सेवा प्राधिकरण से सबको आवश्यक सहयोग सुलभ होने की बात उन्होंने भी दोहराई। उन्होंने ओशो, कार्ल मार्क्स, गौतम बुद्ध, महात्मा गांधी के विचारों को अवगत कराते हुए कहा कि हर व्यक्ति अपने आप में महत्व रखता है हमें हर व्यक्ति को शासन की योजनाओं का लाभ दिलाना है और दुखों को मुक्त करना है जिससे में उनके चेहरे में मुस्कान आ सके। हमें समाज के हर वर्ग के लिए काम कर परेशानियों का निवारण करना है। इस दौरान उन्होंने शासन की योजनाओं का लाभ जिला प्रशासन द्वारा हितग्राहियों को लाभान्वित किया जा रहा है जो सराहनीय है आम नागरिक लोगों के विचारों एवं कार्यों से प्रभावित होता है जो कि जिला प्रशासन कर रहा है।
इस मौके पर कलेक्टर डॉ गौरव कुमार सिंह ने कहा कि कल्याणकारी राज्य में जो योजनाएं आम लोगों के लिए बनाई गई हैं , इसका दायरा व्यापक है। लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत अनेक सेवाएं हैं जो कि विधिक सेवा प्राधिकरण के तहत भी है। अतः आम जनों को प्रदाय की जाने वाली सभी विभागीय योजनाएं इसमें शामिल हैं। इसलिए सुनिश्चित किया जाए कि आमजन को यह सुविधा और सेवाएं त्वरित पहुंचे ।
उन्होंने आरबीसी के लंबित प्रकरण को निराकरण करने के लिए मिशन मोड में लेकर हितग्राहियों को राशि प्रदान किया गया है जिला प्रशासन निरंतर हितग्राहियों को लाभान्वित करने का प्रयास कर रहा है जो आज लगभग 4000 हितग्राहियों को मेगा लीगल सर्विस कैंप में विभिन्न विभागों द्वारा हितग्राहियों को लाभान्वित किया जा रहा है की जानकारी दी। इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ श्री राहुल देव ने कहा हमारी टीम निरंतर विभिन्न विभागों द्वारा समन्वय कर हितग्राहियों को लाभान्वित करने का कार्य कर रही है।
उन्होंने मेगा लीगल सर्विस कैंप में जरूरतमंद लोगों को आसानी से न्याय दिलाने कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है जिसमें विधिक सेवा प्राधिकरण की आवश्यकता होता है। एएसपी श्री हरीश राठौर ने इस दौरान पुलिस विभाग द्वारा चलाई जा रही हिम्मत कार्यक्रम, समर्पण, चलित थाना, मिसिंग मोबाइल सहित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कार्यक्रम के केंद्र बिंदु नागरिक हैं हमारा कर्तव्य प्रत्येक नागरिक के समस्याओं का निराकरण करना है । कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती प्रेरणा अहिरे ने की। वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए ब्लॉक स्तर के अधिकारी और हितग्राही भी कार्यक्रम से जुड़े रहे।
ज़िले के 4000 हितग्राहियों को मिला मेगा विधिक सेवा शिविर का लाभ
इस दौरान शासन एवं नालसा योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त करने वाले हितग्राहियो को जिला एवं सत्र न्यायधीश श्री हेमंत सराफ ने राजस्व विभाग के अंतर्गत स्थायी सामाजिक प्रास्थिति प्रमाण पत्र, आय, निवास प्रमाण पत्र, आरबीसी 6-4, कोविड 19 मुआवजा राशि, समाज कल्याण विभाग से निःशक्त विवाह प्रोत्साहन राशि, मोटरसइज्ड ट्रायसायकल, ट्रायसायकल, श्रवण यंत्र, राष्ट्रीय परिवार सहायता राशि, रेशम विभाग से टसर रियरिंग ट्रे, टसर कलेक्शन ट्रे, सिकेचर, मत्स्य विभाग से ग्रामीण तालाब में मत्स्य बीज संचयन अंतर्गत मेजरकार्प, कामनकार्प व ग्रासकार्प,, मनरेगा अंतर्गत डबरियों में मत्स्य बीज संचयन अंतर्गत मेजरकार्प, कामन कार्प एवं ग्रासकार्प, मौसमी तालाबों स्पान संवर्धन अंतर्गत मत्स्य बीज स्पान एवं चाट जाल, मत्स्य पालन प्रसार अंतर्गत चाट जाल का वितरण, फुटकर मछली विक्रय अंतर्गत आईस बॉक्स वितरण, श्रम विभाग से छ.ग. भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल अंतर्गत निर्माणी श्रमिक पंजीयन, छ.ग भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल अंतर्गत भगिनी प्रसूति सहायता योजना, छ.ग. भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल अंतर्गत मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक मुत्यु एवं दिब्यांग सहायता योजना, छ.ग भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल अंतर्गत असंगठित कर्मकार पंजीयन, छ.ग. कर्मकार राज्य सामाजिक सुरक्षा मंडल अंतर्गत असंगठित कर्मकार पंजीयन, छ.ग. कर्मकार राज्य सामाजिक सुरक्षा मंडल अंतर्गत असंगठित कर्मकार प्रसूति सहायता योजना, छ.ग. कर्मकार राज्य सामाजिक सुरक्षा मंडल अंतर्गत मुख्यमंत्री असंगठित कर्मकार मृत्यु एवं दिब्यांग सहायता योजना , जिला एवं महिला बाल विकास से सुकन्या समृद्धि योजना, नोनी सुरक्षा योजना, कृषि विभाग से कृषकों को स्पेयर पंप, राष्ट्रीय खाद सुरक्षा मिशन योजना अंतर्गत निःशुल्क तिलहन, सरसों बीज, मिनी कीट वितरण किया। स्वास्थ्य विभाग से जन्म ,मृत्यु, दिब्यांग प्रमाण पत्र, उद्यान विभाग से समूहों को आलू बीज, खादय विभाग से राशन कार्ड, पुलिस विभाग से समर्पण कार्ड का वितरण किया एवं आदिवासी विकास विभाग से वनाधिकार पटटा प्रमाण पत्र, स्कूल शिक्षा विभाग से सायकिल का वितरण कर लगभग 4000 हितग्राहियों को लाभान्वित किया।