राजनांदगांव: पूर्व पार्षद ऋषि शास्त्री कर रहे जनता से नियमित संवाद, मितान कार्यालय बना जनसमस्याओं का समाधान केंद्र…

राजनांदगांव, 26 जुलाई। राजीव नगर वार्ड नंबर 42 के पूर्व पार्षद ऋषि शास्त्री लगातार जनसेवा में जुटे हुए हैं। रोज़ाना की तरह आज भी उन्होंने अपने वार्ड स्थित मितान कार्यालय में आम जनता से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना और निराकरण का प्रयास किया।

Advertisements

मितान कार्यालय में प्रतिदिन बड़ी संख्या में वार्डवासी और कॉलेज के विद्यार्थी अपनी समस्याएं लेकर पहुँचते हैं। इनमें नाली-सफाई, सड़क मरम्मत, बिजली की समस्या, छात्रवृत्ति, आवागमन की सुविधा और राशन कार्ड, अस्पताल संबंधी मुद्दे प्रमुख रहे।

पूर्व पार्षद ऋषि शास्त्री ने संबंधित विभागों से तत्काल संपर्क कर कई समस्याओं के समाधान की दिशा में पहल की। उन्होंने कहा कि “जनता से जुड़ाव ही जनप्रतिनिधि की असली ताकत है, और मितान कार्यालय के माध्यम से हम वार्डवासियों को एक स्थायी समाधान मंच दे रहे हैं।”

स्थानीय लोगों ने पूर्व पार्षद ऋषि शास्त्री के इस जनसेवा भाव को सराहा और कहा कि वे आज भी उतनी ही तत्परता से जनता के बीच सक्रिय हैं, जैसे अपने पार्षद कार्यकाल के दौरान थे।