
छुरिया:- छुरिया के समीप स्थित ग्राम भंडारपुर में 132/33 केवी विद्युत विभाग के नवनिर्मित सब स्टेशन के निरीक्षण करने पहुंची जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती किरण रविन्द्र वैष्णव ने अधिकारियों कर्मचारियों को निर्देश करते हुए कहा कि लगभग 25 करोड़ रुपए की राशि से यह उप विधुत केन्द्र का निर्माण जल्द से जल्द समय अवधि में पूरा हो। श्रीमती किरण रविन्द्र वैष्णव ने कहा इस उप केन्द्र का निर्माण होने से आस पास के क्षेत्र वासियों को लाभ मिलेगा जिससे विधुत के समस्या दुर होगी।

इस अवसर पर रविन्द्र वैष्णव जिला भाजपा महामंत्री राजनांदगांव,श्रीमती उतरा निषाद जनपद सदस्य छुरिया,सीमा चंद्रवंशी सरपंच भंडारपुर,दशरथ चंद्रवंशी ग्राम पटेल भंडारपुर,प्रदीप पटेल, बृजलाल यादव, दुर्योधन साहू, देव सिंह पटेल, दुलार चंद्रवंशी जगन चंद्रवशी, आशा रजक, उप अभियंता विद्युत विभाग चतुर्वेदी ,विपिन कुमार यादव,सहित ग्रामवासी गण उपस्थित थे