
राजनांदगांव, 26 जुलाई । पर्यावरण की सुरक्षा और प्रकृति के संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए दावते इस्लामी इंडिया के फलाही विभाग GNRF (गरीब नवाज़ रिलीफ़ फाउंडेशन) द्वारा देशभर में वृक्षारोपण अभियान चलाया गया। यह अभियान 7 जुलाई से 25 जुलाई तक आयोजित किया गया, जिसके अंतर्गत 3 लाख से अधिक पौधे देश के विभिन्न राज्यों में रोपे गए।

राजनांदगांव में भी इस अभियान के अंतर्गत पौधारोपण किया गया, जिसमें शहर के प्रमुख मुस्लिम धर्मगुरुओं और समाजसेवियों ने भाग लिया। इस मौके पर मौलाना यूसुफ रज़ा साहब, मौलाना सलीम रज़ा तहसीनी, जनाब जलालुद्दीन निर्बान, हाजी तनवीर अहमद, जनाब शकील रिज़वी, जनाब आसिफ अली समेत अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
इस आयोजन में बच्चों से लेकर बुज़ुर्गों तक ने सहभागिता निभाई और पौधारोपण के ज़रिए पर्यावरण बचाने का संदेश दिया। स्कूलों, कॉलेजों और धार्मिक संस्थाओं ने भी इस पहल में सक्रिय भूमिका निभाई।
GNRF के पदाधिकारियों ने बताया कि यह अभियान केवल पौधे लगाने तक सीमित नहीं है, बल्कि यह आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वच्छ वायु और हरित भविष्य सुनिश्चित करने का एक संकल्प है।
वृक्षारोपण अभियान के प्रमुख राज्य:
छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, दिल्ली, गुजरात, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, बिहार, राजस्थान, केरल, हरियाणा, ओडिशा सहित अन्य।
प्रमुख संदेश:
“हम सिर्फ पेड़ नहीं लगा रहे, हम साँसें लगा रहे हैं।”
“हम सिर्फ पौधे नहीं बो रहे, हम आने वाली पीढ़ियों को सुरक्षित कर रहे हैं।”
दावते इस्लामी इंडिया और GNRF की ओर से उन सभी वॉलंटियर्स, संस्थाओं और नागरिकों का आभार व्यक्त किया गया, जिन्होंने इस अभियान को सफल बनाने में योगदान दिया।
नारा:
“पेड़ लगाइए, प्रकृति को बचाइए।
दावते इस्लामी के साथ, ज़िंदगी को सँवारिए।”









































