
स्वच्छता ही सेवा अभियान 2025

स्वच्छोत्सव-स्वच्छ एवं हरित उत्सव के प्रसंग पर शीतला माता मंदिर परिसर की सफाई कर स्वच्छता ही सेवा अभियान का हुआ शुभारंभ
राजनांदगांव 17 सितम्बर। स्वच्छ भारत मिशन शहरी 2.0 अंतर्गत शासन के निर्देशानुसार 17 सितम्बर 2025 से 2 अक्टूबर 2025 तक स्वच्छता ही सेवा अभियान 2025 का आयोजन नगर निगम द्वारा किया जा रहा है। सुपर स्वच्छता लींग कार्यक्रम अंतर्गत स्वच्छोत्सव-स्वच्छ एवं हरित उत्सव प्रसंग पर स्वच्छता पखवाड़ा के शुभारंभ अवसर पर आज महापौर श्री मधुसूदन यादव, जनप्रतिनिधियों, पार्षदों, अधिकारियों व कर्मचारियों, स्वच्छता दीदीयों व सफाई मित्रों ने सिद्ध पीठ मॉ शीतला माता मंदिर परिसर में स्वच्छता अभियान चलाकर साफ सफाई किये, सफाई के अंतर्गत बुढ़ा सागर के किनारे साफ सफाई कर झिल्ली पन्नी उठाया गया।
वही एक पेड मॉ के नाम के लिये महापौर श्री यादव, पूर्व मण्डी उपाध्यक्ष श्री कोमल सिंह राजपूत, निगम अध्यक्ष श्री टोपेन्द्र सिंह पारस वर्मा, आयुक्त श्री अतुल विश्वकर्मा सहित सांसद प्रतिनिधि श्री देवशरण सेन, विधायक प्रतिनिधि श्री तरूण लहरवानी, महापौर परिषद के प्रभारी सदस्य सर्वश्री शैकी बग्गा, राजेश जैन रानू, राजा माखीजा, श्रीमती वर्षा सिन्हा,पार्षद सर्वश्री श्री शिव वर्मा, कमलेश बंधे, रवि सिन्हा, श्रीमती अपूर्वा समीर श्रीवास्तव, श्रीमती प्रियंका कुरंजेकर,चंद्रशेखर लश्करे, पूर्व पार्षद सर्वश्री देवेन्द्र मोहन लाला, शरद सिन्हा, बलवंत साव, पूर्व नामांकित पार्षद श्री हकीम खान, पार्षद प्रतिनिधि श्री पंकज कुरंजेकर, राजेश यादव ने मंदिर परिसर में विभिन्न प्रजाति ने पौधे रोपित किये।

स्वच्छता अभियान के प्रथम दिन साफ सफाई के अलावा विधानसभा अध्यक्ष माननीय डॉ. रमन ंिसह जी ने जनप्रतिनिधियों,गणमान्य नागरिको, निगम पदाधिकारियों, अधिकारियों व कर्मचारियों तथा स्वच्छता दीदीयों को स्वच्छता ही सेवा का शपथ दिलाई कि हम स्वच्छता के प्रति सजग रहेगे, हर वर्ष 100 घण्टे यानी हर सप्ताह 2 घण्टे श्रमदान करके स्वच्छता के संकल्प को चरितार्थ करंेगे। हम स्वयं को एक स्वच्छ स्वस्थ्य और नवीन भारत के निर्माण एवं चल रहे स्वच्छता ही सेवा जन आंदोलन के लिये पुरी निष्ठा के साथ समर्पित करंेगे,
जिसमें हम अपने घरों का कचरा न सड़क पर फेकेंगे न ही किसी को फेकने देंगे। हम अपने घरों का गीला एवं सुखा कचरा अलग अलग डस्टबीन में रखेगे और नगर निगम की गाडी में ही डालेगे। हम यह भी शपथ लेते है कि सिंगल यूज प्लास्टिक एवं पॉलिथीन का उपयोग नहीं करेगे तथा शॉपिंग हेतु कपड़े से बनी थैली का ही प्रयोग करेंगे और अपने आस पास एवं शहर को स्वच्छ रखने में अपना योगदान देंगे।
स्वच्छता अभियान में अपने संबोधन में डॉ. रमन सिह जी ने विश्वकर्मा जयंती की बधाई देते हुये कहा कि आज हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिवस से स्वच्छता ही सेवा अभियान का शुभारंभ हो रहा है, जो राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती तक चलेगा। प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी जी ने गंदगी नही करूंगा न करने दूंगा का नारा लेकर विगत 10 वर्ष से स्वच्छता आंदोलन चलाया, जिससे स्वच्छता के प्रति लोगांे मंे जागरूकता भी आयी। उन्हांेंने कहा कि स्वच्छता अपनाना स्वस्थ रहने का सबसे बड़ा साधन है। आज एक पेड़ मॉ के नाम के तहत वृक्षारोपण भी किया गया। पर्यावरण संरक्षण के लिये वृक्षारोपण बहुत जरूरी है।

महापौर श्री मधुसूदन यादव जी ने संबोधित करते हुए कहा कि मोदी जी की सोच के अनुसार पिछले कई वर्षो से स्वच्छता अभियान चल रहा है, जिसका अच्छा परिणाम आया और लोगो में स्वच्छता के प्रति जागरूकता आई। उसी प्रकार उनकी सोच एक पेड मॉ के नाम का भी अच्छा प्रतिसात मिल रहा है और लोग इससे जुडकर वृक्षारोपण कर रहे है, जो भविष्य में पर्यावरण संरक्षण के लिये कारगर होगा।
आयुक्त श्री विश्वकर्मा ने कहा कि आज स्वच्छता ही सेवा अभियान प्रारंभ हो गया है जो 2 अक्टूबर 2025 महात्मा गांधी जी की जयंती तक चलेगा। उन्होंने कहा कि शासन निर्देशानुसार साफ सफाई संबधित विभिन्न गतिविधियों में स्वच्छता जन जागरूकता, जनभागीदारी से सार्वजनिक स्थानों की सफाई, नुक्कड नाटक, रैली, प्लास्टिक बैन व सोर्स पर ही कचरा पृथकीकरण, एक पेड मॉ के नाम आदि गतिविधियॉ स्वच्छता ही सेवा में किया जाना है। आज के शुभारंभ अवसर पर स्वच्छता के नोडल अधिकारी व कार्यपालन अभियंता श्री दीपक खाण्डे, स्वास्थ्य अधिकारी श्री राजेश मिश्रा सहित निगम के अधिकारी कर्मचारी, स्वच्छता दीदी तथा सफाई मित्र उपस्थित थे।









































