
राजनांदगांव।
जिला राजनांदगांव की पुलिस चौकी तुमडीबोड़ ने पशु तस्करी के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान निहाल खोबरागढ़े पिता भास्कर खोबरागड़े (उम्र 32 वर्ष), निवासी मालिपारा, थाना का, जिला भंडारा (महाराष्ट्र) के रूप में हुई है।

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा (भा.पु.से.) के निर्देश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राहुल देव शर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती वैशाली जैन के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी निरीक्षक दिलीप पटेल के नेतृत्व में की गई।
प्रकरण अपराध क्रमांक 461/25, धारा 4, 6, 10 छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम एवं पशु के प्रति क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 की धारा 11 के तहत दर्ज किया गया है। आरोपी निहाल खोबरागढ़े को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
बताया गया कि इस प्रकरण में पहले ही पांच आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है। फरार अन्य आरोपियों की तलाश जारी है और शीघ्र ही विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।
इस कार्रवाई में चौकी प्रभारी निरीक्षक दिलीप पटेल, सहायक उपनिरीक्षक चुन्नीलाल साहू तथा आरक्षक लोकेश साहू की भूमिका सराहनीय रही।









































