
मोहला 20 नवंबर 2025। जिले में बच्चों में बढ़ते टाइप-1 डायबिटीज बाल मधुमेह के समय पर निदान प्रभावी प्रबंधन और समुदाय में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से जिला स्वास्थ्य विभाग एवं यूनिसेफ छत्तीसगढ़ के संयुक्त तत्वावधान में विभिन्न संवर्ग के स्वास्थ्य कर्मियों हेतु विशेष एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया।

कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य सीएचओ को टाइप-1 डायबिटीज के स्वास्थ्य पर प्रभाव, प्राथमिक पहचान, उपचार प्रक्रिया तथा प्रबंधन संबंधी तकनीकी जानकारी प्रदान करना था, ताकि वे समुदाय स्तर पर बच्चों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाए उपलब्ध करा सकें। प्रशिक्षण के दौरान टाइप-1 डायबिटीज की पहचान, उपचार व प्रबंधन, काउंसलिंग, रोगी सहायता समूहों की भूमिका, समुदाय आधारित जागरूकता, मानसिक स्वास्थ्य तथा पारिवारिक सहयोग जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से मार्गदर्शन दिया गया। प्रतिभागियों ने समूह गतिविधियों के माध्यम से अपने अनुभव साझा किए और बाल मधुमेह से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की।
प्रशिक्षण सीएमएचओ डॉ. विजय खोबरागड़े के निर्देशन तथा यूनिसेफ के स्वास्थ्य विशेषज्ञ डॉ. गजेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। आयोजन में जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. राकेश वर्मा एवं यूनिसेफ टीम का विशेष योगदान रहा। इस एक दिवसीय कार्यशाला में कुल 45 सीएचओ ने भाग लिया।









































