राजनांदगांव: आर्थिक तंगी से जूझ रहे वृद्ध को दिलाई गई पेंशन, पार्षद शैंकी बग्गा की संवेदनशील पहल…

राजनांदगांव। शीतला माता वार्ड निवासी 77 वर्षीय झूलू राम, जो पैर में गंभीर चोट के कारण चलने-फिरने में असमर्थ हैं, पिछले 13 माह से वृद्धावस्था पेंशन से वंचित थे। फिंगरप्रिंट बायोमेट्रिक मशीन में सही तरीके से अंगूठा न आने के कारण उनकी पेंशन नहीं निकल पा रही थी, जिससे उन्हें आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा था।

Advertisements

इस समस्या की जानकारी मिलने पर नगर पालिक निगम राजनांदगांव के पार्षद एवं स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग के चेयरमैन, पूर्व आई.ई.एस अधिकारी शैंकी बग्गा ने मानवीय संवेदना दिखाते हुए तत्काल पहल की। झूलू राम को जलाराम ऑनलाइन सेंटर, मठपारा लाखोली चौक ले जाकर उनका आईरिस स्कैन कराया गया, जिसके माध्यम से उनकी लंबित वृद्धावस्था पेंशन की राशि 6,500 रुपये का भुगतान सफलतापूर्वक कराया गया।

इतना ही नहीं, भविष्य में पेंशन राशि आसानी से प्राप्त हो सके, इसके लिए झूलू राम के आधार कार्ड को बैंक खाते से लिंक कराने हेतु आवश्यक आवेदन भी करवाया गया। पेंशन राशि मिलने पर झूलू राम एवं उनके परिजनों ने पार्षद शैंकी बग्गा के प्रति आभार व्यक्त करते हुए आशीर्वाद प्रदान किया।

यह पहल “सेवा परमो धर्मः” और “अंत्योदय” की भावना को साकार करती है, जिसमें समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुँचाने का सार्थक प्रयास किया गया है।