VISION TIMES: बिलासपुर में सिंगिंग आयोजन मुख्य अतिथि श्रद्धा मंडल के हाथों क्रांति मौर्य सम्मानित…

बिलासपुर। शारदा म्यूजिकल ग्रुप द्वारा बिलासपुर के रीति-रिवाज होटल में एक भव्य सिंगिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन ग्रुप के डायरेक्टर यशवंत राजपूत के नेतृत्व में संपन्न हुआ, जिसमें विभिन्न स्थानों से आए प्रतिभाशाली गायकों ने अपनी-अपनी शानदार प्रस्तुतियां दीं।

Advertisements


कार्यक्रम में शास्त्रीय, फिल्मी एवं सुगम संगीत की प्रस्तुतियों ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। गायकों ने सुरों की मधुरता से समां बांधते हुए संगीत प्रेमियों की खूब वाहवाही लूटी।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्रसिद्ध पार्श्व गायिका श्रद्धा मंडल रहीं। उन्होंने सभी प्रतिभागी गायकों का उत्साहवर्धन करते हुए उत्कृष्ट प्रस्तुति देने वाले कलाकारों को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया।


इसी कड़ी में राजनांदगांव से सिंगिंग प्रस्तुति देने पर क्रांति मौर्य को भी मुख्य अतिथि श्रद्धा मंडल के हाथों प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया, जिसे उपस्थित जनसमूह ने तालियों के साथ सराहा।


इस अवसर पर डायरेक्टर यशवंत राजपूत ने कहा कि शारदा म्यूजिकल ग्रुप का उद्देश्य उभरती हुई गायन प्रतिभाओं को मंच प्रदान कर उन्हें आगे बढ़ने का अवसर देना है। कार्यक्रम के अंत में आयोजकों ने सभी कलाकारों, अतिथियों एवं संगीत प्रेमियों का आभार व्यक्त किया।