भिलाई: मालगाड़ी की चपेट में आए रेलवे कर्मचारी की मौत…

भिलाई। मुंबई – हावड़ा रेलवे ट्रैक पर दुर्ग रेलवे स्टेशन में आज सुबह प्लेट फार्म नंबर छह पर ड्यूटी पर तैनात एक रेलवे कर्मचारी की मालगाड़ी की चपेट में आने से मौत हो गई। रेलवे अधिकारियों के अनुसार मृतक की पहचान अजय कुमार के रूप में हुई है, जो रेलवे में टेक्नीशियन ग्रेड-1 (ट्रेन लाइटिंग स्टाफ) के पद पर कार्यरत थे।

Advertisements

बताया गया कि अजय कुमार प्रथम पाली में ड्यूटी पर तैनात थे। सुबह करीब नौ बजे किलोमीटर संख्या 865/27 (रायपुर एंड) के पास एक खाली मालगाड़ी गुजर रही थी। इसी दौरान वे अचानक ट्रेन की चपेट में आ गए। घटना की सूचना मिलते ही स्टेशन मास्टर दुर्ग ने रेलवे सुरक्षा बल को जानकारी दी।

इसके बाद आरपीएफ स्टाफ, जीआरपी दुर्ग के कर्मचारी और स्थानीय रेलवे कर्मी मौके पर पहुंचे। आरपीएफ द्वारा करीब सुबह 9:50 बजे शव को ट्रैक से हटाकर मर्चुरी भेज दिया गया।